गुड़गांव: पालम विहार के पीजी में मिला मारुती प्लांट के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर का शव, हत्या की आशंका
हरियाणा के आईएमटी मानेसर स्थित मारुती प्लांट में अस्थाई मज़दूर के तौर पर काम करने वाले युवक का शव एक पीजी से बरामद किया गया है। यह पीजी पालम विहार इलाके में है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर शव की पहचान कर ली गई है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव गोकुल का रहने वाले 26 वर्षीय राधा वल्लभ के रूप में की गई।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
भाई ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के छोटे भाई कृष्ण कुमार ने कन्हैया के ऊपर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है। पालम विहार थाना पुलिस कन्हैया की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी से ही साफ होगा कि मामला क्या है।
पिछले हफ्ते से राधा वल्लभ अपने दोस्त कन्हैया के साथ पालम विहार इलाके में संचालित पीजी में रह रहा था। इस वक्त पीजी के शव को बरामद किया गया था उस समय रूम का दरवाजा बहार से बंद था।
कमरे का ताला तोड़कर शव बाहर निकाला गया था। इस वजह से हत्या किए जाने का अंदेशा है। शव गल जाने की वजह से पहचान करने में समय लगा था।
वहीं दोस्त पीजी से फरार हो गया है। स्थानीय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसके आधार पर ही शव की पहचान की गई है। पुलिस ने फरार दोस्त की तलाश शुरू कर दी है।
गला हुआ मिला था शव
गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को पालम विहार इलाके में संचालित पीजी के एक कमरे में गला हुआ शव मिला था। कमरा बाहर से बंद था।
दुर्गंध आने पर दूसरी मंजिल पर रह रहे युवकों ने पुलिस को सूचना दी थी।
सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाया गया था।
पुलिस का कहना है कि युवक की तीन-चार पहले मौत हुई होगी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)