झारखण्ड: कुएं की सफाई करने उतरे तीन मज़दूरों की जहरीली गैस से मौत, एक की हालत गंभीर
झारखंड के गिरिडीह में मंगलवार दोपहर को कुंए की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है, जबकि एक मज़दूर की हालत गंभीर है।
घायल मज़दूर का इलाज धनबाद के PMCH अस्पताल में चल रहा है। उसे सांस लेने में भारी परेशानी हो रही है।
Times of India की खबर के मुताबिक घटना देवरी थाना क्षेत्र के बरबाबाद गांव की है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
गांव निवासी गिरिजा विश्वकर्मा के घर के कुएं का पानी गंदा हो जाने के कारण वो इसकी सफाई करवा रहे थे।
कुएं से पानी निकालने के लिए उसमें डीजल पंप लगाया गया था।
MCD: “अब दिल्ली में क्या होगा, सीवर पानी बंद होगा”, 25 सालों से निगम ने नहीं की कोई भी भर्ती
मृतकों के नाम महेश, सागर और अबोध हैं। वहीं, चौथे घायल मजदूर भिखारी विश्वकर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल पर ही हो गयी थी मौत
देवरी थाना के प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि बरबाबाद गांव में एक गहरे कुंए की सफाई की जा रही थी, तभी जहरीली गैस के रिसाव से वहां काम कर रहे चारों मजदूर बेहोश हो गए।
आस-पास के लोग मजदूरों को अस्पताल ले जा पाते, इससे पहले ही तीन ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि चौथा मजदूर अभी भी बेहोश है और उसकी हालत गंभीर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे चार लोग कुएं की सफाई करने के लिए कुएं के अंदर उतरे थे।
पंप स्टार्ट करने के कुछ देर बाद कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने लगा जिससे चारों मजदूरों का दम घुटने लगा और वो बेहोश हो गए। यह देख कर गांव में हड़कंप मच गया।
चारों को आनन-फानन में कुएं से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चौथे व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)