किसान सम्मलेन: 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण बंद, पूरे भारत में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन
बीते मंगलवार को जालंधर में एसकेएम के बैनर तले किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया.
इस अखिल भारतीय किसान सम्मेलन में कृषि पर कॉर्पोरेट लूट को समाप्त करने के लिए संघर्ष तेज करने और 16 फरवरी 2024 को पूरे भारत में ग्रामीण बंद और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया.
सम्मेलन के दौरान किसानों, श्रमिकों और आम लोगों से 26 जनवरी 2024, गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर/वाहन परेड को सफल बनाने और कॉर्पोरेट लूट को समाप्त करने तथा देश के संविधान में निहित लोकतांत्रिक-धर्मनिरपेक्ष-संघीय-समाजवादी सिद्धांतों को बचाने की प्रतिज्ञा ली गई.
कन्वेंशन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि ” कॉर्पोरेट-समर्थक, किसान-विरोधी भाजपा सरकार जानबूझकर किसानों की आर्थिक स्थिति को खराब करने, कॉरपोरेट द्वारा फसल उत्पादन और खाद्य आपूर्ति श्रृंखला पर नियंत्रण स्थापित करने , मुनाफाखोरी के लिए एकाधिकार स्थापित करने के लिए किसानों की भूमि को हड़पने और उन्हें खेती से बाहर करने की निति अपना रही है.”
किसान संगठनों ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘सम्मलेन में एक घोषणापत्र भी पारित किया गया. घोषणापत्र में कॉर्पोरेट एकाधिकार के लालची चंगुल से बाहर निकलने, सार्वजनिक निवेश, उत्पादक सहकारी समितियों और अन्य जन-केंद्रित मॉडलों पर आधारित कृषि और कृषि आधारित औद्योगिक विकास की एक वैकल्पिक नीति की मांग की गई.’
‘ताकि किसानों को लाभकारी मूल्य, श्रमिकों को सम्मानजनक जीवन के लिए उचित मजदूरी और सभी वर्गों के लोगों के लिए पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा मिल सके.’
इसके साथ ही किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार निम्नलिखित मांगों को पूरा नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा :-
1. गारंटीकृत खरीद के साथ सभी फसलों के लिए सी2+50% की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य
2. केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करना और लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार के लिए उन पर मामला दर्ज करना
3. छोटे और मध्यम किसान परिवारों के ऋण मुक्ति के लिए व्यापक ऋण माफी योजना,
4. सार्वजनिक क्षेत्र में व्यापक फसल बीमा, श्रमिकों के लिए प्रति माह न्यूनतम मजदूरी 26,000/- रुपये, 4 श्रम संहिताओं को निरस्त करना,
5. रोजगार की गारंटी का मौलिक अधिकार,
6. रेलवे, रक्षा, बिजली सहित सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करना
7. नौकरियों में कोई ठेकेदारी नहीं,
8. निश्चित अवधि के रोजगार को खत्म करना,
9. प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 200 दिनों के काम और दैनिक वेतन के रूप में 600/- रुपये के साथ मनरेगा को मजबूत करना,
10. पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करना,
11. संगठित और असंगठित क्षेत्र में सभी के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा,
12. एलएआरआर अधिनियम 2013 (भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013) को सख्ती से लागू करना.
इसके साथ ही कन्वेंशन ने दिल्ली सीमा पर किसान शहीद स्मारक – किसान शहीद स्मारक के निर्माण के लिए भी निर्णय लिया गया.
( SKM द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)