टाटा मोटर्स में परमानेंट किए गए वर्कर्स की सूची जारी, 1 नवंबर से शुरू होगी मेडिकल जांच
भारत की वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स के जमशेदपुर स्थित प्लांट में अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण के लिए सूची जारी कर दी गयी है।
साथ ही सूची में शामिल उम्मीदवारों को अब मेडिकल जांच के लिए बुलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
- जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के 9 हज़ार से ज्यादा कर्मचारियों को मिला बोनस
- टाटा मोटर्स में ठेका मजदूरों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू, दिवाली के पहले मिलेगा लेटर
शार्प भारत से मिली जानकारी के मुताबिक स्थाई किये गए कर्मचारियों की मेडिकल जांच 1 नवंबर से शुरू होगा जो दिसंबर दूसरे सप्ताह तक चलेगी।
प्रबंधन द्वारा जारी की गयी सूची में हर कर्मचारी के नाम के आगे उनके मेडिकल जांच की तारिक लिखी गयी है। उसी के अनुरूप उन्हें मेडिकल जांच के लिए जाना है।
साथ ही जारी किये गए नोटिस में उम्मीदवारों को लाल बैकग्राउंड वाला पांच पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड आदि लेकर जाने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
- टाटा स्टील में होगा 12 घंटे काम, सरकार की मंजूरी, यूनियन भी राजी
- टाटा स्टील में ऐतिहासिक बोनस समझौता, कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा गुडविल अमाउंट
प्रबंधन में अपने नोटिस में ये भी लिखा है कि उम्मीदवार निर्धारित तारीख और समय के अनुसार जांच के लिए नहीं पहुंचेगा तो समझा जायेगा की वे इच्छुक नहीं है।
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बोनस समझौता के साथ ही स्थायीकरण का भी समझौता हुआ था। जिसके तहत 201 से अधिक अस्थायी मज़दूरों का दिवाली से पहले स्थायीकरण किया जाना है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)