सुजुकी बाइक यूनियन के मज़दूर नेता की मौत
हरियाणा स्थित सुजुकी बाइक फैक्ट्री में काम करने वाले एक स्थाई मज़दूर की बीते रविवार मौत हो गयी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा के रहने वाले 30 वर्षीय बंसी लाल सुजुकी बाइक फैक्ट्री में काफी लम्बे समय से काम करते थे।
साथ ही सुजुकी मोटर साइकिल एम्प्लाईज़ यूनियन में संयुक्त सचिव के सदस्य के तौर पर भी काम करते थे।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
वर्कर्स यूनिटी से बातचीत के दौरान एक वर्कर घनश्याम ने बताया कि, “रविवार सुबह उनकी मौत की जानकारी मिलने के बाद यूनियन के सभी पदादिकारी उनके गांव पहुंचे थे।
मुआवज़ा देने की प्रक्रिया शुरू
घनश्याम का कहा कि कंपनी की ओर से मुआवज़ा, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस की राशि परिजनों को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यूनियन की ओर भी संभव मदद की जाएगी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)