कारखानों में मरम्मत व रखरखाव के लिए मारुती ने किया 8 दिन का कंपनी शटडाउन

कारखानों में मरम्मत व रखरखाव के लिए मारुती ने किया 8 दिन का कंपनी शटडाउन

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने कारखानों में मरम्मत और रखरखाव के लिए उत्पादन को 12 जून से 20 जून तक बंद कर दिया है।

कंपनी हर साल कारखानों के रखरखाव के लिए जून और दिसंबर के महीने में बंद करती है। लेकिन पिछले साल कंपनी ने मई के महीने में ही फैक्ट्री शटडाउन किया था।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें 

होंडा कार्स इंडिया ने भी अपने कारखानों में मरम्मत और रखरखाव के लिए उत्पादन को 12 जून से 20 जून तक बंद कर दिया है।

हौंडा साल में एक ही बार कंपनी शटडाउन करती है।

हरियाणा स्थित सभी मारुती प्लांट्स और सहायक प्लांट्स के निर्माण कार्य को बंद किया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी 8 दिनों का शटडाउन किया गया है।

आपको बताते चेले की इन आठ दिनों के शटडाउन में मज़दूरों को आठ दिन की छुट्टियां मिलती हैं। जिसमें से तीन छुट्टी कंपनी की तरफ से दी जाती है, तीन मज़दूरों की सालाना छुट्टी में से कटती हैं, और दो छुट्टियां साप्तहिक (रविवार) छुट्टियों की होती है।

गौरतलब है कि Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने एलान किया है कि उसने हरियाणा के सोनीपत जिले में आईएमटी खरकोदा में 800 एकड़ की साइट को फाइनल कर दिया है।

मारुति इस जगह पर जल्द ही अपना नया प्लांट बनाएगी, जिसकी उत्पादन क्षमता पहले चरण में कम से कम 2.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष होगी।

मारुति सुजुकी हरियाणा सरकार के साथ एक नए मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में निवेश के लिए बातचीत करती आ रही है, ताकि वह अपना ओवरऑल प्रॉडक्शन बढ़ा सके।

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.