मथुरा में मोदी-योगी की तस्वीर कूड़े में डालने वाले सफाई कर्मी की नौकरी बहाल
उत्तर प्रदेश के मथुरा में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटो कूड़ा गाड़ी में डालने के आरोप में बर्खास्त किये गए दलित ठेका सफाई कर्मचारी को कार्यकर्ताओं और परिवार के दबाव के बाद मंगलवार को नौकरी पर बहाल कर दिया गया।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
The Tribune में आई खबर के अनुसार मथुरा-वृंदावन नगर निगम आयुक्त, अनुनया झा ने कहा कि कार्यकर्ताओं और उनके परिवार द्वारा उठाई गई मांगों को ध्यान में रखते हुए, दलित सफाई कर्मचारी को ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी के साथ ड्यूटी पर वापस ले लिया गया है।
Bobby, the contractual sanitation worker at Mathura Nagar Nigam who was sacked after pictures of PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath were found in his garbage cart by a commuter. Pleads that he is not at fault and that he should be reinstated.
Video by @MatulSharma2 pic.twitter.com/X3qwi5DicJ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 18, 2022
बता दें कि यह मामला शनिवार को तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
विडिओ में मथुरा के जनरलगंज इलाके में तैनात ठेका दलित सफाई कर्मचारी, बॉबी को पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की फ्रेम की हुई तस्वीरें कूड़ा गाड़ी में ले जाते हुए देखा गया।
फिलहाल इस पर बॉबी का कहना था कि उसे ये पोस्टर एक सड़क किनारे कूड़े में गिरे मिले थे और वह सिर्फ अपना काम कर रहे थे, इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी ।
वहीं मथुरा-वृंदावन नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त, सत्येंद्र कुमार तिवारी ने मामले में जांच के बाद बॉबी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)