कर्मचरियों की छंटनी में Microsoft सबसे आगे, अब Twitter भी इस दौड़ में शामिल
आर्थिक मंदी का असर अब बड़ी टेक कंपनियों तक पहुंच गई है। सत्या नडेला की Microsoft पुनर्गठन के नाम पर कर्मचारियों की छंटनी करने के मामले में सब से आगे चल रही है।
Microsoft की इस छटनी से उसके कार्यालयों और प्रोडक्ट डिविजन्स के कुल 1,80,000 कर्मचारियों में से लगभग 1 प्रतिशत कर्मचारियों पर असर पड़ेगा, यानी कि 18,000 नौकरियां।
Economic Times में आई खबर के मुताबिक Microsoft ने मंगलवार देर रात एक बयान में Bloomberg को बताया, सभी कंपनियों की तरह वह नियमित रूप से अपनी व्यावसायिक जरूरतों का नापतोल करते हैं और इसके बाद स्ट्रक्चरल एडजेस्टमेंट करते हैं।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
कंपनी ने कहा, हम अपने बिज़नेस में निवेश करना जारी रखेंगे और आने वाले वर्ष में कुल मिलाकर कर्मचारियों की संख्या को भी बढ़ने का काम करेंगे।
Microsoft ने Windows, टीम्स और ऑफिस ग्रुप्स में आवेदनों को भी कम कर दिया है।
Microsoft ने अपनी तीसरी तिमाही में मजबूत आय प्राप्त की है। जिसमें क्लाउड आय में 26 फीसदी की बढ़त (ऑन-ईयर) और कुल आय में 49.4 बिलियन डॉलर का मुनाफ़ा प्राप्त किया है।
- कोरोनाकाल का अंत बन रहा एड-टेक स्टार्टअपों का काल: Byju’s ने 2500 कर्मचारियों को निकाला, बाकी फर्मों के भी यही हाल
- Unicorn bubble: उड़ान ने अपने 200 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, लागत कम होने का दिया हवाला
हालांकि, पिछले महीने, कंपनी ने अपने चौथी तिमाही में प्राप्त राजस्व और आय नीचे गिरता हुआ दिखाया है।
ट्विटर ने भी अपनी टीम में 30 फीसदी कर्मचारियों की कटौती की है, जबकि एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
जिन अन्य टेक कंपनियों ने हायरिंग को धीमा किया है, उनमें एनवीडिया, स्नैप, उबर, स्पॉटिफाई, इंटेल और सेल्सफोर्स शामिल हैं।
मीडिया ने बताया कि क्लाउड प्रमुख ओरेकल ने हाल ही में लागत में कटौती के उपायों में 1 बिलियन डॉलर तक बचाने के लिए हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने पर विचार किया है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)