मुंडका फायर में 27 मज़दूरों से अधिक मरे थे, फारेंसिक लैब की रिपोर्ट
दिल्ली मुंडका कांड मामले में फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला (FSL) को मई में लगी भीषण आग में मारे गए 27 मज़दूरों के अलावा कुछ अन्य के डीएनए नमूने मिले हैं, जिनका कोई भी दावेदार नहीं है ऐसे अभी नमूनों को भविष्य के लिए संरक्षित कर लिया गया है।
रोहिणी में स्थित एफएसएल के विशेषज्ञ जब दो महीने लंबी जांच के दौरान डीएनए प्रोफाइल की मदद से झुलसे हुए शवों की पहचान में जुटे थे, तब उन्हें ये अतिरिक्त नमूने मिले।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
इंडियन एक्सप्रेस में आई खबर के मुताबिक एफएसएल (रोहिणी) की निदेशक दीपा वर्मा ने बताया, ”कुल 27 शवों की पहचान की गई है और उन्हें दावेदारों को सौंप दिया गया है। हालांकि, हमारे विशेषज्ञों द्वारा की गई जांच के दौरान, कुछ अतिरिक्त डीएनए नमूने मिले हैं। इस तरह के प्रोफाइल को भविष्य के संदर्भ के लिए संरक्षित किया गया है।”
- Mundka fire deaths: WPC fact-finding report hint rampant forced labour in Delhi
- फैक्ट्री की आग में मौत का मंजर, फेफड़े में जमा धुआं: मुंडका अग्निकांड में जिंदा बचे मजदूर की जुबानी
गौरतलब है कि 13 मई को मुंडका इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी। आग पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई थी। इस इमारत में कुछ कंपनियों के कार्यालय थे।
दिल्ली दमकल सेवा ने आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए क्रेन तैनात की थी, करीब सात घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया था।
हालांकि आग का धुंआ पूरी इमारत में फैल गया था और कुछ लोगों ने बचने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी थी, जबकि कुछ ने नीचे उतरने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल किया था।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)