कर्नाटक में क्रूजर के ट्रक में घुसने से नौ मज़दूरों की दर्दनाक मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास हुए एक भीषण हादसे में नौ मज़दूरों की मौत हो गई। 11 मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा बेंगलुरु से 70 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित तुमकुरु शहर के पास हुआ। बता दें कि यात्रियों से भरी एक क्रूजर जीप के ट्रक से टकरा जाने से हादसा हुआ।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
तेलंगाना टुडे से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल शाहपुरवाड़ ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बताया, “क्रूजर जीप दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जा रही थी। सभी मज़दूर काम की तलाश में बेंगलुरु शहर की ओर जा रहे थे।”
- गुड़गांव मानेसर में पिछले एक साल में 42 प्रवासी मजदूरों की मौत
- बायोमेडिकल कचरा नष्ट करने वाली कंपनी में चिमनी गिरने से एक मज़दूर की हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर
सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है।
इस हादसे के बारे में आधिकारिक तौर पर अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
गुरुवार सुबह घटी घटना कि जाँच कर रही पुलिस टाइम का कहना है कि इससे पहले 17 अगस्त को पुणे में अहमदनगर-पुणे राजमार्ग पर सड़क के गलत साइड से जा रहे एक कंटेनर ट्रक से एक कार की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी।
हादसा रंजनगांव महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के पास हुआ।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)