पंजाब में 9000 ठेका टीचर्स को परमानेंट करने के लिए नोटिफिकेशन जारी
पंजाब में 9000 ठेका टीचर्स को परमानेंट करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सोशल मीडिया पेज से मिली जानकारी के मुताबिक इस सम्बन्ध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
मान सरकार ने शिक्षक दिवस के दिन इस बात का ऐलान किया था कि 36000 ठेका टीचर्स को पहल के आधार पर परमानेंट किया जाएगा। जिनमें से 9000 टीचर्स को परमानेंट किया गया है।
ये भी पढ़ें-
- पंजाब के टीचर्स को सौगात, अक्टूबर से लागू होगा सातवां वेतनमान
- अब 10% पदों पर प्रोफेसरों की मनमानी भर्ती, PHD की भी जरूरत नहीं
जारी नोटिफिकेशन में ठेका टीचर्स को परमानेंट करने की नीति का विस्तार सहित वर्णन किया गया। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ठेका अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। इस दौरान मान सरकार का कहना है कि अब बाकी ठेका टीचर्स को पक्का करने की प्रकिया को शुरू किया जायेगा।
गौरतलब है कि मान सरकार ने शिक्षक दिवस पर टीचर्स को एक और बड़ा तोहफा दिया था। सीएम भगवंत मान ने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सातवें वेतन आयोग को लागू किया था।
एक अक्तूबर 2022 से राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू करने की बात कही थी। इतना ही नहीं सीएम इस बात का भी ऐलान किया था कि जल्द ही कॉलेज और विश्वविद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी को भर्ती किया जायेगा।
ये भी पढ़ें-
- पंजाब: CM मान के निवास के सामने प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों और पुलिस के बीच हुई झड़प
- दिल्ली में केजरीवाल ठेका मज़दूरों को क्यों नहीं कर रहे परमानेंट?
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)