अब आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और हेल्पर्स को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ : महिला और बाल विकास मंत्रालय
बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान का लाभ मिलेगा.
लिखित उत्तर में मंत्रालय द्वारा यह भी बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज के प्रावधान किए गए हैं.
महिला और बाल विकास मंत्रालय बताया गया कि ” सरकार ने देश भर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को शामिल करने के लिए आयुष्मान भारत के कवरेज का विस्तार किया है. यह सभी AWWs और AWHS को माध्यमिक और तृतीयक चिकित्सा देखभाल के लिए सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करेगा.”
इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा यह भी बताया कि ‘ मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये प्रति माह तक बढ़ाया गया है’.
मालूम हो कि आंगनबाड़ी सेवा एक केंद्र प्रायोजित योजना है और योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकार/यूटी प्रशासन के दायरे में आता है.
मंत्रालय ने यह भी बताया कि ‘ 31 दिसंबर, 2023 तक देश में 13,48,135 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 10,23,068 आंगनबाड़ी सहायक थे’.
साथ ही मंत्रालय ने सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के दिशा निर्देशों के अनुसार ये भी जानकारी दी कि ‘ आने वाले वर्षों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 50 फीसदी पद 5 वर्ष या उससे ज्यादा के अनुभव वाले सहायकों से भरे जायेंगे ‘.
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)