मोदी की मंजूरी पर पीएफ में कटौती, 8.5 की बजाय अब 8.1% ब्याज़ दर, 40 सालों में सबसे कम दर
अच्छे दिन का ख्वाब दिखाते दिखाते अब मज़दूरों की जेब की छेद को मोदी एंड कंपनी मिलकर और चौड़ा करने में जुट गए हैं।
ताजा समाचार ये है कि मोदी की मंजूरी मिलने के बाद पीएफ़ की ब्याज़ दर में 0.40% प्रतिशत की कमी कर दी गई है।
पहले पीएफ़ पर ब्याज़ 8.5% मिलता था लेकिन अब यह ब्याज़ 8.1% मिलेगा, जोकि बीते 40 सालों में सबसे निचले स्तर पर चला गया है।
मीडिया में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कदम से लगभग 6 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है।
हालांकि बीते मार्च में ही ईपीएफओ ने पीएफ की ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया था। इस कटौती को अब मोदी सरकार से भी मंजूरी मिल गई है।
पहले ही चरम महंगाई की मार झेल रहे मज़दूर वर्ग की वास्तविक वेतन में 20 से 30 प्रतिशत गिरावट आ चुकी है, कहां उन्हें सरकार की ओर से राहत की उम्मीद थी, कहां मोदी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जैसा वो बीते आठ सालों से करते आ रहे हैं।
70 सालों में कुछ नहीं हुआ का जुमला रट रट कर पागल देने वाली मोदी की बीजेपी के लिए शायद यह बात अजीब लगे कि 1977-78 में ईपीएफओ ने 8 फीसदी का ब्याज दिया था।
उसके बाद से यह ब्याज दर 8.25 फीसदी या उससे अधिक ही रही।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)