टाटा मोटर्स में ठेका मजदूरों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू, दिवाली के पहले मिलेगा लेटर

टाटा मोटर्स में ठेका मजदूरों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू, दिवाली के पहले मिलेगा लेटर

जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स में ठेका मजदूरों को परमानेंट करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। दिवाली पर्व के पहले लगभग 201 ठेका मज़दूरों को इस संबंध में लेटर मिलने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के अधीकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का कहना है कि परमानेंट किये जाने वाली मज़दूरों की सूची को दिवाली के पहले प्रकाशित कर दिया जायेगा। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि इस संबंध में बातचीत हुई है और संभावना है कि जल्द ही इसकी सूची को जारी कर दिया जायेगा।

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बोनस समझौता के साथ ही स्थायीकरण का भी समझौता हुआ था। जिसके तहत 201 से अधिक अस्थायी मज़दूरों का स्थायीकरण किया जाना है।

ये भी पढ़ें-

शार्प भारत से मिली जानकारी के मुताबिक यूनियन में इस बात की जानकारी एक कार्यक्रम के दौरान दी। यह कार्यक्रम सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई के लिए आजोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने यूनियन नेतृत्व का बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी यूनियन के लोगों ने हम सभी को सम्मानित कर एक परिवार का एहसास दिलाया है, जो कि एक अच्छा अनुभव हम सब के लिए होगा।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों में शशिभूषण सिन्हा, पंकज कुमार मंडल, निबारण महतो, कृष्णा स्वर्णकार, अरुण कुमार सिंह, अय्यापिल्ला बालाजी कुमार, रमेश, प्रभात रंजन प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, शकुंतला मुखी, हरदेव प्रसाद, एके मंडल शामिल है। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन हरदीप सिंह सैनी ने किया।

ये भी पढ़ें-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.