बैंगलोर में राकेश टिकैत पर हमला, हमलावरों ने लगाए जय मोदी के नारे
सोमवार को बेंगलुरू में एक सभा में किसान नेता राकेश टिकैत पर कुछ गुंडा तत्वों ने हमला कर दिया और कुर्सियां फेंक कर तोड़फोड़ की है।
हमले के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि ‘ये कारगुजारी सरकार के साथ मिलीभगत करके की गई है।’
उन्होंने कहा कि ‘इस घटना की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है क्योंकि सुरक्षा की ज़िम्मेदारी उसी की थी। इसमें सरकार और पुलिस की पूर्णतः मिलीभगत है।’
राकेश टिकैत सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के सिलसिले में बेंगलुरू में मौजूद थे।
योगेंद्र यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर घटना की जानकारी देते हुए बीजेपी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने लिखा है, “बंगलुरु के गांधी भवन में राकेश टिकैत पर हुए हमले के बारे में बैठक की आयोजक चुक्की ननजुंडस्वामी ने पुष्टि की है की हमलावर “जय मोदी” का नारा लगा रहे थे। इस कुकृत्य का किसानों से कोई संबंध नहीं है, यह बीजेपी द्वारा पूर्व नियोजित हमला लगता है।”
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने इस घटना की तीखे शब्दों में निंदा की है।
ink thrown at Rakesh Tikait pic.twitter.com/B7hEukCHX3
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) May 30, 2022
एसकेएम ने बयान जारी कर कहा है, “कर्नाटक में राकेश टिकैत पर कायराना हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह के हमले सिर्फ हमारी इच्छाशक्ति को तोड़ने के लिए किए जा रहे हैं। कुछ लोगों को किसान आंदोलन में किसानों की जीत पच नहीं रही है। किसानों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है, हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।”