भारत-चीन सीमा से लापता मज़दूरों के लिए चलाया गया बचाव अभियान हुआ निलंबित
अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में में भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से तीन का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद रोक दिया गया है। कुरुंग कुमे के उपायुक्त निघी बेंगिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
the print से मिली जनकारी के मुताबिक कुरुंग कुमे के उपायुक्त निघी बेंगिया ने कहा कि बचाव प्रयासों को आधिकारिक तौर पर 1 अगस्त को निलंबित कर दिया गया था।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
डीसी ने कहा कि शेष तीन लापता मजदूरों को बचाने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि एसडीआरएफ और पुलिस टीमों ने पहले ही इलाकों की पूरी तरह से तलाशी ली है।
बेंगिया ने कहा कि स्थानों की दुर्गम प्रकृति, खराब मौसम और जहरीले सांपों के खतरे ने भी बचाव अभियान में बाधा डाली। लापता 19 श्रमिकों में से 10 को बचा लिया गया, जबकि पांच मजदूरों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले। अधिकारियों ने बताया कि उनमें से एक फुरक नदी में डूब गया।
- चीन बॉर्डर पर 18 दिन तक जंगल में भूखे भटकते 8 मज़दूरों को बचाया, 11 मज़दूर अभी भी गायब
- चीन बार्डर पर 19 मज़दूरों की मौत की आशंका, एक की लाश मिली
असम के रहने वाले मजदूर 5 जुलाई को भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण स्थल से भाग गए थे, क्योंकि उन्हें कथित तौर पर घर जाने की छुट्टी नहीं दी गई थी। इसके बाद, वे आठ और 11 के दो समूहों में जंगलों के रास्ते पैदल अपने घरों के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे हुए मजदूरों को ईद की छुट्टी इनकार किए जाने पर वह साइट से भाग निकले थे, जिसके बाद उनमें से एक की लाश मिली थी, जबकि 18 लापता थे तीन हफ्ते पहले 18 मज़दूरों में से 10 मज़दूरों को जंगलों से तलाश लिया गया था।
यह घटना कुरुंग कुमे जिले के अंतर्गत आने वाले दामिन-हुरी रोड के रणनीतिक निर्माण स्थल की है जहां यह मजदूर Border Roads Organization (BRO) सड़क निर्माण परियोजना में काम कर रहे थे। कोलोरियांग से करीब 200 किलोमीटर दूर दामिन-हुरी सड़क निर्माण स्थल पर 19 मजदूर लगे हुए थे।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)