UK में साल की सबसे बड़ी हड़ताल, रॉयल मेल के लाखों कर्मचारी हड़ताल पर, 10,000 कर्मियों की छंटनी का है प्रस्ताव
ब्रिटेन में डाक विभाग में वेतन और काम करने की स्थिति को लेकर चल रहे विवाद के कारण बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं।
ब्रिटेन के रॉयल मेल विभाग में यह विवाद लम्बे समय से जारी है। आशंका है कि, जैसे-जैसे क्रिसमस का समय करीब आएगा और अधिक संख्या में डाक कर्मचारी छुट्टी (वाकआउट) पर चले जायेंगे।
गौरतलब है कि ब्रिटेन इनदिनों आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है और वहां वेतन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवादों के कारण, सार्वजनिक परिवहन, कंटेनर पोर्ट संचालन और डाक वितरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों द्वारा गर्मियों के वॉकआउट के बाद बड़े पैमाने पर हड़ताल की तैयारी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें-
- कार्यक्रम का लाइव वीडिओ देखने के लिए यहां क्लिक करें
- बर्खास्त मारुति मजदूरों ने भूख हड़ताल कर सौंपा ज्ञापन, निर्दोष मजदूरों की कार्यबहाली की मांग
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की पोस्टल सर्विस रॉयल मेल 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालने वाला है. इससे जुड़ी कंपनी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया।
कंपनी का कहना है कि इसे आर्थिक घाटा झेलना पड़ा है, जिसकी वजह से उसे ये कदम उठाने की जरूरत पड़ी है।
लेबर पार्टी के संसद रिचर्ड बर्गन ने इस हड़ताल का समर्थन करते हुए डाक कर्मचारियों के साथ एकजुटता का आह्वान किया है।
So the Royal Mail Group today said it wants to make thousands of workers redundant.
This is a blatant attempt to crush the strike.
So let's step up our solidarity with @CWUnews workers out on strike.
And let's step up the fight to bring Royal Mail back into public ownership.
— Richard Burgon MP (@RichardBurgon) October 14, 2022
सरकारी अधिग्रहण की मांग
वहीं, एक अन्य एमपी केट ओसबोर्न ने रॉयल मेल ग्रुप के एक सीईओ साइमन थॉम्पसन को एक पत्र लिखकर कंपनी के प्रस्तावित निर्णय की तीखी आलोचना की है।
उन्होंने रॉयल मेल रेलवे सेवा को प्राईवेट कंपनियों से छीन कर सरकारी अधिग्रहण करने की मांग की है।
उन्होंने लिखा है, “आईए रॉयल मेल को फिर से सार्वजनिक मालिकाने के तहत लाने के लिए संघर्ष को तेज करें। ”
इकॉनोमिक के खबर के अनुसार, कम्युनिकेशन वर्कर्स यूनियन ने रेलवे और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की तुलना में यह इस साल की सबसे बड़ी हड़ताल है।
At the same time they want to sack 10,000 of our members, Royal Mail Group are telling us they are going to bring in new entrants on 20% less terms and conditions.
This is P&O on steroids. #StandByYourPost pic.twitter.com/oqese9BKwR
— CWU (@CWUnews) October 14, 2022
पूरे ब्रिटेन में इस हड़ताल में करीब एक लाख पन्द्रह हजार लोगों ने हिस्सा लिया और हड़ताल के छठवें दिन ब्रिटेन में रॉयल मेल के सभी कार्यालयों के सामने प्रदर्शन हुआ।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)