रुद्रपुर : कोर्ट आदेश आने के बाद भी 300 से ज्यादा मज़दूरों को नहीं किया गया कार्यबहाल, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्तिथ भगवती प्रोडक्टस लिमिटेड (माइक्रोमैक्स) के छँटनीशुदा 303 मज़दूरों की कार्यबहाली व बकाया वेतन भुगतान और 47 मज़दूरों का गैरकानूनी लेऑफ को समाप्त करने की मांग को लेकर विगत 43 माह से संघर्षरत मज़दूरों ने आज 25 जुलाई को श्रम भवन में धरना-प्रदर्शन किया और संघर्ष को जारी रखने का ऐलान किया।
इस दौरान सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर के समक्ष गतिमान अवार्ड परिपालन की जारी सुनवाई में मज़दूर प्रतिनिधि शामिल रहे और श्रम अधिकारियों द्वारा बेवजह और जानबूझकर मामले को लटकाने पर रोष प्रकट किया।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
ज्ञात हो कि भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड, सिडकुल पंतनगर में स्थित कंपनी में दिनांक 28-12–2018 से 303 स्थाई मज़दूरों की हुई गैर कानूनी छँटनी को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी ने मार्च, 2020 को गैरकानूनी घोषित करते मज़दूरों को सभी हित लाभ प्रदान करने के आदेश दिए थे। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने भी अवार्ड को सही बताते हुऐ आदेश जारी किये।
मज़दूर नेताओं ने कहा कि हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों के ढाई माह बाद भी अमल में नहीं लाया गया और न ही श्रम विभाग में जारी कार्यवाही से मज़दूरों को कोई हितलाभ प्राप्त हुए हैं और मामले केवल लंबित हैं।
प्रतिनिधियों ने कहा कि श्रमिकों कि छँटनी के दिनांक से ही गैर कानूनी काम बंदी अनिश्चित कालीन लेऑफ के रुप में जारी हैं और साथ ही छँटनीशुदा मज़दूरों का साथ देने के आरोप में यूनियन अध्यक्ष का गैरकानूनी बर्खास्त कर दिया। कंपनी में जारी गैरकानूनी लेऑफ का वेतन भी मज़दूरों को नियमानुसार नहीं दिया जा रहा हैं।
कंपनी प्रबंधन द्वारा सिडकुल पंतनगर में कंपनी के मदर यूनिट में काम न होने का हवाले देकर गैरकानूनी छटनी, लेआफ, और बर्खास्तगी हुई जबकि अन्य इकाइयों में लगातार नये मज़दूरों का नियोजन जारी है।
- माइक्रोमैक्स के मजदूरों की जीत: कंपनी को 15 करोड़ के वेतन भुगतान का नोटिस जारी, अमल नहीं करने पर होगा एक्शन
- माइक्रोमैक्स में 303 वर्करों की छँटनी ग़ैरकानूनी घोषित
कंपनी के समस्त 351 मज़दूरों व आश्रित परिवारों में असंतोष व्याप्त हैं और श्रम विभाग द्वारा न्यायाधिकरण के आदेश और माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों में अवार्ड परिपालन के लिए सुनवाई विगत 30 माह से जारी है और मज़दूरों को कार्यबहाली के लिए कोर्ट के आदेश के 30 माह बाद भी न्याय नहीं मिल रहा हैं।
ऐसे में भगवती मज़दूरों ने समस्त 351 मज़दूरों की कार्यबहाली होने तक श्रम भवन रुद्रपुर में आज से बेमियादी धरना जारी रखने का ऐलान किया।
आज धरने में भवनेस्वरी, नंदन सिंह, ठाकुर सिंह, सूरज सिंह बिष्ट, लोकेश पाठक, दीपक सनवाल, शिवम गुप्ता, संतोष गुप्ता, दीपक पाण्डे, नरेंद्र मेहरा, गणेश मेहरा, नवीन फर्तियाल, कौशल आदि सहित भारी संख्या में मज़दूर शामिल रहे।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)
(साभार मेहनतकश)