कॉर्पोरेट लूट के खिलाफ और खेती- किसानी बचाने को संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ग्रामीण बंद का ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आने वाले 16 फ़रवरी को देश भर में ग्रामीण बंद कि घोषणा की गई है.
बंद की घोषणा करते हुए किसान मोर्चा ने कहा कि ” 16 फ़रवरी को 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा. गाँव में सभी कृषि गतिविधियों/मनरेगा कार्यों/ग्रामीण कार्यों को बंद रखा जाएगा साथ ही कोई भी किसान, खेत मजदूर और ग्रामीण मजदूर काम पर नहीं जाएगा”.
बंद को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं:-
एसकेएम ने अपना बयान जारी करते हुए “देश भर के लोगों से कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, कृषि बचाने और भारत को बचाने के ऐतिहासिक संघर्ष को सफल बनाने के लिए समर्थन और सहयोग करने की अपील की है”.
एसकेएम ने इस बंद के दौरान लोगों से सब्जियों, अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद को निलंबित रखने, गांव की सभी दुकानें, अनाज मंडियां, सब्जी मंडियां, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान और निजी क्षेत्र के उद्यमों को बंद रखने का अनुरोध किया है साथ ही शहरों की दुकानें और प्रतिष्ठान हड़ताल के घंटों के दौरान बंद रहेगी.
उन्होंने बताया कि ” बंद के दौरान सामान्य सार्वजनिक और निजी परिवहन सड़कों पर नहीं चलेंगे. एम्बुलेंस, मृत्यु, विवाह, चिकित्सा दुकानें, समाचार पत्र आपूर्ति, बोर्ड परीक्षा, यात्रियों की हवाई अड्डे तक आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता खोला जाएगा”.
संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया ‘ बंद के साथ ही किसानों द्वारा दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के दौरान विशाल चक्का जाम/रास्ता रोको/रोड धरना का आयोजन किया जायेगा.गांव, तहसील और जिला केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विशाल प्रदर्शन/रैली और सार्वजनिक बैठकें होंगी, जहां किसान, मजदूर और अन्य तबकों के लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल होंगे’.
( संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)