बिहार: विद्यालय रसोईयों ने किया प्रदर्शन, कहा ‘मांगे नहीं मानी गई तो करेंगी मोदी-नीतीश के खिलाफ प्रचार’
बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश भर से पहुंचे विद्यालय रसोईयों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
राज्य के विभिन्न जिलों से हजारो की संख्या में गर्दनीबाग पहुंचीं विद्यालय रसोईयों ने गर्दनीबाग रोड नम्बर 15 स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी के पास बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के नेतृत्व में जमा हो अपनी मांगों को सामने रखा.
प्रदर्शन कर रही विद्यालय रसोईयों का कहना है कि ‘ सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नितीश कुमार ये बताये की हर चुनाव वादा करने के बाद भी पिछले 10 सालों में हमारे वेतन में एक रुपये की भी बढ़ोतरी क्यों नहीं की गई? इस महंगाई में 1650 रु मानदेय हमारे लिए अपमानजनक और भीख के समान है’.
प्रदर्शन में शामिल आशा व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन नेत्री शशि यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ‘मोदी सरकार ने 10 वर्ष में रसोइया सहित करोड़ो स्कीम वर्कर्स के मानदेय में एक रुपया की वृद्धि नही किया है.हर बात की “मोदी की गारंटी” देते फिर रहे पीएम मोदी और नीतीश से रसोईयों और देश के करोड़ो स्कीम वर्कर्स के मानदेय को बढाकर 26000 प्रति माह करने की लिखित गारंटी देनी ही होगी’.
माले विधायक सुदामा प्रसाद ने प्रदर्शन में भाग लेते हुए बताया कि ‘ महागठबंधन सरकार में रसोईयों के मानदेय वृद्धि पर काम आगे बढ़ा था. इस बीच सरकार बदल गई, अब बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है जो आप जैसे गरीब दलित पिछड़े समुदाय से आने वाली अत्यंत गरीब विद्यालय रसोईयों की मांग पर बात भी नही करना चाहती’.
विद्यालय रसोईयों ने अपनी मांगों को सामने रखते हुए बताया कि :-
◆ सरकारी कर्मचारी का दर्जा साथ ही मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाये
◆ एमडीएम से एनजीओ को बाहर किया जाये
◆ रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष करो,रिटायरमेंट बेनिफिट 10 लाख रु दो, 10 माह नहीं 12 माह मानदेय दो सहित अपने
13 सूत्री मांगों को सामने रखा
प्रदर्शन के आखिर में विद्यालय रसोईयों ने एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि ” यदि हमारी 13 सूत्री मांगे अविलम्ब पूरा नही की गई तो राज्य की 2.30 लाख विद्यालय रसोईया अभियान चला मोदी -नीतीश सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में माहौल बनाएगी. और जरूरत पड़ी तो 2024 व 25 के चुनाव में मोदी-नीतीश सरकार का बाहिष्कार कर उनके खिलाफ प्रचार करेंगी”.
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)