ग़ज़ा में भोजन की भारी कमी, भूख से हो रही बच्चों की मौत – विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनहम गेब्रसियस ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा में डब्ल्यूएचओ की टीम ने अपने दौरे के दौरान पाया कि यहां भोजन की कमी है.
इस सप्ताह यहां के दो अस्पतालों अल-अवदा और कमाल अदवान में दौरे के दौरान टीम को पता चला कि भोजन की कमी से दस बच्चों की मौत हो चुकी है. भोजन की कमी की वजह से भीषण कुपोषण की समस्या पैदा हो गई है.
गेब्रसियस ने यहां के हालात का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा,” हालात बेहद गंभीर हैं. बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और भूख से मर रहे हैं. यहां भोजन, ईंधन मेडिकल सप्लाई की भारी कमी है. अस्पताल बिल्डिंग ध्वस्त हो गए हैं. कम से कम यहां तीन लाख लोग रह रहे हैं और उनके लिए बहुत थोड़ा खाना और साफ पानी है”
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कमाल अदवान अस्पताल में कुपोषण और शरीर में पानी की कमी से कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई है. रफाह के अस्पताल में रविवार को सोलहवें बच्चे की भी मौत हो गई.
जंग की शुरुआत से ही इसराइल पर आरोप लगते रहे हैं कि वो ग़ज़ा तक मदद नहीं पहुँचने दे रहा है. वो ग़ज़ा तक पहुँचने वाले रास्ते बंद कर रहा है. ऐसे में बेहद कम मदद फिलिस्तीनियों तक पहुँच पा रही है.
अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीन के लोगों को खाने के लिए लम्बे-लम्बे लाइनों में लगना पड़ रहा है. करीब 10 घंटे के इंतज़ार के बाद उन्हें खाना मिल रहा है.
इससे पहले UN ने भी कहा था कि ‘ ग़ज़ा के 22 लाख लोग भुखमरी के कगार पर है’. UN के वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के डिप्टी डायरेक्टर कार्ल स्काउ ने कहा है कि ‘ ग़ज़ा के हालात बेहद ख़राब है. हम इतने प्रबंध करने कि कोशिश कर रहे है कि एक महीने के लिए ग़ज़ा के लोगों की भूख मिटाई जा सके’.
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ‘ कुपोषण से बच्चों के डायरिया ,निमोनिया और खसरे जैसी बीमारियों से मरने का खतरा भी बढ़ गया है. अगर बच्चा जीवित बच भी जाये, तो भी उसके आगे के जीवन पर उसका प्रभाव पड़ता है क्योंकि यह विकास को रोकता है’.
(बीबीसी की खबर से इनपुट के साथ)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)