नफरत फैलाने वाले ग्राहकों पर कार्रवाई करे स्विगीः ट्रेड यूनियन
हैदराबाद के एक ग्राहक द्वारा ऑनलाइन फूड पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) को मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय नहीं भेजने के निर्देश से नया विवाद पैदा हो गया है।
डिलीवरी वर्कर यूनियन ने फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी से उस ग्राहक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, जिसने कथित तौर पर अपने ट्विटर अकाउंट पर यह लिखा है ‘मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय द्वारा पर्सन नहीं चाहिए’।
डिलीवरी वर्कर यूनियन ने Swiggy से इस प्रतिक्रिया के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
तेलंगाना गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शेख सलाउद्दीन ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में कहा है कि हर डिलीवरी वर्कर को खाना डिलीवर करने का अधिकार है। उसको जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटा जा सकता है।
Dear @Swiggy please take a stand against such a bigoted request. We (Delivery workers) are here to deliver food to one and all, be it Hindu, Muslim, Christian, Sikh @Swiggy @TGPWU Mazhab Nahi Sikhata Aapas Mein Bair Rakhna #SareJahanSeAchhaHindustanHamara#JaiHind #JaiTelangana pic.twitter.com/XLmz9scJpH
— Shaik Salauddin (@ShaikTgfwda) August 30, 2022
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जताया आक्रोश
इसे मुद्दे का संज्ञान लेते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने स्विगी से कहा है कि वह ऐसे ग्राहकों की सूची जारी करे और उन्हें ब्लैक लिस्ट करने के साथ उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराए।
सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि हैदराबाद के एक ग्राहक द्वारा स्विगी को मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय को नहीं भेजने के निर्देश से लगता है कि कट्टरता सामान्य बात होती जा रही है, यह दुखद है। उन्होंने स्विगी से कहा कि वह ऐसे ग्राहकों की सूची सार्वजनिक करे और उन्हें आगे फूड सप्लाई नहीं करे तथा उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।
टीएमसी नेता ने यह भी कहा कि हैदराबाद के ग्राहक की यह हरकत पूरी तरह अवैध है।लोकसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि जो कभी व्यक्तिगत पूर्वाग्रह हुआ करता था, वह अब सार्वजनिक बहुसंख्यकवाद के रूप में सामने आ रहा है।
- कर्नाटक सरकार क्यूँ तैयार कर रही है गिग वर्करों के लिए नए नियम?
- 60 साल के Swiggy डिलीवरी ब्वॉय, रोज़ाना चलाते हैं 50 किमी साइकिल, तब जाकर जलता है चूल्हा
कार्ति चिदंबरम ने भी की निंदा
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने भी स्विगी ग्राहक के इस तरह के अनुरोध की निंदा की है। उन्होंने कहा कि स्विगी को ऐसे ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।
स्विगी की प्रतिक्रिया मोइत्रा के ट्वीट के जवाब में, स्विगी के कस्टमर केयर ट्विटर हैंडल ने कहा, “एक समान अवसर मंच के रूप में, स्विगी के डिलीवरी ब्रह्मांड में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है।
आदेशों का असाइनमेंट पूरी तरह से स्वचालित है और ऐसे किसी भी अनुरोध को ध्यान में नहीं रखता है। कुछ दिनों पहले इस घटना की पहली बार रिपोर्ट किए जाने के बाद से हम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता और नवीनता को सत्यापित करने का प्रयास कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि इसी तरह की घटना 2019 में Zomato पर हुई है, जब एक ग्राहक ने अपना ऑर्डर रद्द कर दिया क्योंकि उसका ऑर्डर देने वाला कर्मचारी मुस्लिम था।
इस घटना के बाद जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने ट्वीट किया था, ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता। यह एक धर्म है। हमें भारत के विचार – और हमारे सम्मानित ग्राहकों और भागीदारों की विविधता पर गर्व है। हमारे मूल्यों के आड़े आने वाले किसी भी व्यवसाय को खोने के लिए हमें खेद नहीं है।”
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)