तेलंगानाः नौकरी से निकाले जाने पर ठेका मजदूर ने किया आत्महत्या का प्रयास
तेलंगाना स्थित रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) काम से निकाले गए एक ठेका मज़दूर ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
आनन फनाना में मज़दूर को नज़दीकी करीमनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पालकुर्ती मंडल के मुंजामपल्ली निवासी शेखर RFCL में ठेका मज़दूर के तौर पर काम करते थे।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
जब एक नई एजेंसी ने RFCL का अधिग्रहण किये जाने के बाद सैकड़ों मज़दूरों को एक साथ नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।
इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक शेखर के पिता गंगुला राजैया ने बताया कि शेखर ने RFCL की नौकरी पाने के लिए एक बिचौलिए को 6.5 लाख रुपये दिए थे। उनका आरोप है कि, “संपर्क किए जाने पर, बिचौलिए टाल-मटोल कर रहे थे और राशि वापस करने से इनकार कर रहे थे।”
उनकी मांग है कि “यह एक बड़ा नौकरी घोटाला है। सरकार को मानसिक पीड़ा का सामना कर रहे मज़दूरों के लिए न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।
- इंदौर में नौकरी से निकाले जाने पर 7 मज़दूरों ने कंपनी के बाहर खाया जहर, मालिक फरार
- दिहाड़ी मजदूर इतने बड़े पैमाने पर क्यों कर रहे हैं आत्महत्या?
गौरतलब है कि ठेका मज़दूरों द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं । बीते गुरुवार को मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर में नौकरी से निकाले जाने के बाद सात मज़दूरों ने कंपनी के बाहर ही सामूहिक रूप से जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।
सभी मज़दूरों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित अजमेरा वायर प्रॉडक्ट्स में काम करने वाले इन मज़दूरों को प्रबंधन ने काम न होने की बात कहकर पिछले कुछ महीनों से सैलरी भी नहीं दी थी और बुधवार को इन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया था।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)