दिल्ली के बवाना में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मज़दूरों की दर्दनाक मौत
उत्तरी बाहरी दिल्ली के बवाना थाना इलाके के कुतुब गढ़ रोड पर बने हुए एक फार्म हाउस में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि फार्म हाउस के अंदर कुछ काम चल रहा था। तभी तीन मज़दूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, माया महल नाम से बने हुए फार्म हाउस का साफ- सफाई का काम चल रहा है। माया महल नाम का यह फार्म हाउस कुतुब रोड पर बना हुआ है।
- वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
- दो हादसों में बिजली खंबे पर काम कर रहे तीन मज़दूरों की मौत, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
इस फार्म हाउस में 3 मज़दूर काम कर रहे थे जो कि एक लोहे की लंबी सीढ़ी लेकर जा रहे थे। उसके ऊपर से 11000 वोल्ट का हाई टेंशन वायर जा रही था, जिसकी चपेट में तीनों मज़दूर आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।
इसके बाद बवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मज़दूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जारही है।
मई में सामने आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि बीते मई महीने में दिल्ली के द्वारका में भी इसी तरह की खबर सामने आई थी। तब एक निर्माणाधीन साइट पर करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह झुलस गया था।
पीड़ित मजदूर के बयान पर द्वारका सेक्टर-23 थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़ित मजदूर राकेश पांडे (28) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे।
तीन चार दिन पहले वह अपने भाई राजेश और अपने एक जानकार पंचदेव शर्मा के साथ एमबीआर इनक्लेव, पोचनपुर में पेंट का काम करने आए थे। इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)