गुड़गांवः नपिनो मजदूरों के समर्थन में दर्जन भर यूनियनों ने किया मार्च, उपायुक्त को दिया ज्ञापन
नपिनो प्लांट के अंदर चली 20 दिन की ऐतिहासिक हड़ताल करने वाले मजदूरों के समर्थन में बुधवार को ट्रेड यूनियन काउंसिल ने एक मार्च निकाल कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि मुंजाल शोवा उद्योग विहार में 57 मजदूरों के बारे में, मुंजाल शोवा मानेसर के सामूहिक मांग पत्र, AG मानेसर के सामूहिक मांगपत्र, रीको आटो Dharuhera , बेलसोनिका मानेसर, हेमा इंजीनियरिंग, Emkay ऑटो, Sunbeem ऑटो गुड़गांव, Metro ortem, unmet Dharuhera, Aarcotek bawal, हाई lux मानेसर की समस्याओं को तुरंत हल किया जाना चाहिए।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
यह ज्ञापन उपायुक्त महोदय के नाम तहसीलदार को दिया है। इसमें मांग की गई है कि विवादों का जल्द निपटारा कराने के लिए उपायुक्त से शीघ्र मीटिंग तय की जाए।
साथ ही हरियाणा के श्रम मंत्री से भी मीटिंग का समय मांगा गया है।
सभी संगठन प्रतिनिधि, यूनियन भारी संख्या में मिनी सचिवालय के सामने इकठ्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां ज्ञापन सौंपा गया।
- मानेसर: नपिनो के अंदर 20 दिनों से जारी ऐतिहासिक हड़ताल ख़त्म, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ समझौता
- मानेसर नपिनो ऑटो में मज़दूरों ने शुरु की हड़ताल, 6 मज़दूरों के निलंबन मामले में श्रम-विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
- शौचालय के पानी से नहाने को क्यों मजबूर हुईं नपिनो की हड़ताली महिला मजदूर
नेताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार चार लेबर कोड थोपने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ़ मजदूरों की समस्याएं बढ़ रही हैं और उसका कोई समाधान नहीं हो रहा है।
इस मौके पर AITUC, HMS, INTUC, AIUTUC, CITU, स्वतंत्र यूनियनें आदि शामिल हुए।
सभी ने napino ऑटो यूनियन की शानदार 20 दिनों के शानदार आंदोलन करने पर हार्दिक बधाई दी।
दर्जनों यूनियन जिसमें Sunbeem ऑटो, मुंजाल शोवा, Bellsonica, रिको ऑटो, caparo मारुति, napino ऑटो, हेमा इंजीनियरिंग, मारुति सुजुकी मानेसर, Jetak, AG मानेसर, Honda यूनियन, हाई lax, एमके आटो, आदि शामिल थीं।
प्रदर्शन में शामिल संगठन
अनिल पवार ,सतपाल नैन AITUC , जसपाल राणा , V S यादव HMS, रामकुमार बलवान सिंह aiutuc, एश an दहिया , प्रवेश त्यागी INTUC, खुशी राम, मोहिंदर कपूर प्रधान Balsonika यूनियन, मनोज कुमार प्रधान मुंजाल शो वाँ, ओम नारायण तिवारी प्रधान Sunbeem यूनियन , नरेश कुमार , रामनिवास यादव हेमा यूनियन, श्याम, राजकुमार प्रधान रीको आटो Dharuhera, , नीरज SRS, ओम बीर caparo मारुति, अमरेंद्र सिंह मारुति सुजुकी मानेसर , बलबीर कम्बोज, शिव कुमार, सतीश धlनिया , आदि शामिल थे।
सर्वसम्मति से फेसला लिया है कि 15 अगस्त के बाद सभी यूनियन मिलकर बातचीत करेंगे और एक बड़ा निर्णय लेंगे।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)