लंदन में परिवहन कर्मचारियों की हड़ताल से यातायात व्यवस्था ठप
लंदन का परिवहन के ट्यूब और बस कर्मचारी वेतन और शर्तों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की है। कर्मचारियों की इस हड़ताल से कारण ने लंदन का परिवहन नेटवर्क शुक्रवार को ठप हो गया है।
ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) ट्रेड यूनियन का कहना है कि ट्यूब और बस कर्मचारियों की नौकरियों और पेंशन के बारे में सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है ।
उनका कहना है की कोरोना महामारी के बाद से ही यात्रियों की संख्या में कमी आई है। जिसका सीधा प्रभाव कर्मचारियों के वेतन पर दिखाई देता है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
टीएफएल सरकार के साथ एक आपातकालीन राज्य वित्त पोषण सौदे की समाप्ति के बाद लंबे समय से बातचीत कर रहा है। लकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला गया है। जिसके बाद अब सभी कर्मचारियों ने हड़ताल को शुरू किया है।
महंगाई दर में आया 10.1% का उछाल
NDTV से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जुलाई में आई एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन की महंगाई दर में 10.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है, जो फरवरी 1982 के बाद से सबसे अधिक है।
इसके पीछे यूक्रेन और रूस के बीच हुई लड़ाई को बताया गया है। इसी कारण बढ़ती ऊर्जा लागत उपभोक्ताओं को सीधे उनके घरेलू बिलों के माध्यम से और परोक्ष रूप से बढ़ती खाद्य कीमतों के माध्यम से प्रभावित करती है।
यूनियनों का आरोप है कि “सरकार को इस बात का डर है कि कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने से मुद्रास्फीति को बढ़ावा मिल सकता है।” देश में बढ़ती महंगाई दर के कारण कर्मचारियों को काम वेतन में जीवनयापन करना बहुत मुश्किल हो गया है।
ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) ने कहा कि सभी लंदन अंडरग्राउंड लाइनों पर गंभीर हादसों की उम्मीद थी। जिसके कारण अब लंदन ओवरग्राउंड सेवाओं को कम कर दिया जाएगा। शहर के पश्चिम में दर्जनों बस मार्ग में भी बदलाव किया जाएगा।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)