किसान आंदोलन की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों के ट्विटर हैंडल किये जा रहे ब्लॉक
किसान आंदोलन की ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे कई पत्रकारों के ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिए गए हैं.
किसानों के दिल्ली कूच के साथ लगातर जुड़े हुए और इस यात्रा की ख़बरें हम तक पहुंचा रहे पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट निलंबित किये जा रहे हैं.
दिल्ली कूच की इस यात्रा-शम्भू बॉर्डर या किसान आंदोलन से जुडी अपडेट की जानकारी हम तक लगातार पहुंचा रहे मनदीप पुनिया, गाँव सवेरा,संदीप समेत कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है.
केंद्र सरकार ने ट्विटर से कहा कि आपत्तिजनक कंटेंट वाले 257 हैंडलर्स को साइट से हटाना होगा. सरकार के निर्देश पर ट्विटर ने पत्रकार मनदीप पुनिया समेत बाकि के पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है.
इसके साथ ही कई किसान नेताओं रमनदीप, सरवन सिंह पंधेर, तजवीर सिंह अम्बाला, हरपाल सांघा,सुरजीत सिंह फूल समेत उनके समर्थकों के दर्जनों सोशल मिडिया साइट ट्विटर के अकाउंट भी निलंबित कर दिए गए हैं.
ट्रैक्टर टू ट्विटर नामक ट्विटर हैंडल से किसान आंदोलन की खबरें और अपडेट पहुंचा रहे भावजीत सिंह का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया है. उन्होंने एक मिडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि ” किसान नेताओं ने ये तय किया है कि तीसरे दौर की बातचीत सरकार के साथ तभी की जाएगी जब तक की किसान आंदोलन से जुड़े सारे ट्विटर हैंडल फिर शुरू नहीं कर दिए जाते”.
किसान नेता रमनदीप ने कहा ‘ केंद्र सरकार किसानों से डर गई है. उनको किसानों के ताकत का अहसास है. उन्हें जो करना है करें, किसान एकत्रित हैं और अपनी मांगों को लेकर डटें रहेंगे.’
सरकार के इस कदम की कई सीनियर पत्रकारों ने आलोचना की. उनका कहना है कि ‘ आखिर सरकार देश की जनता से कौन सा सच छुपाना चाहती है. यह कदम सोशल मिडिया कंपनियों की मनमानी और सरकार से गठजोड़ का सबूत है.
हालांकि कई पत्रकारों और किसान नेताओं द्वारा दूसरे नाम से अकाउंट बनाये जा रहे हैं और उनको प्रोमोट किया किया जा रहा है.
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)