उत्तरप्रदेश: टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 2 मज़दूरों की मौके पर मौत
उत्तरप्रदेश के मेरठ में टायर गलाने की एक फैक्ट्री में आज सुबह ब्लास्ट हो गया. ये ब्लास्ट बॉयलर फटने से हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक मेरठ के इंचौली थाना इलाके के फिटकरी गांव में टायर गलाने की फैक्ट्री है. जिसमें कई मजदूर काम करते हैं और यहां टायर जलाकर तेल बनाने का काम होता है.
सुबह के वक्त अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर फट गया, जिसकी आवाज कई किलोमीटर एक सुनाई दी. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी.
इस दुर्घटना में दो लोगो की जान चली गई, जिन दो मजदूरों के मौत हुई है उनमें शंकर और प्रवीण शामिल हैं और दोनों इंचौली थाना इलाके के किशोरीपुर गांव के रहने वाले थे.
फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट से दो मजदूरों के मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. एसपी देहात कमलेश कुमार, एडीएम प्रशासन अमित कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जिला पंचायत सदस्य अरुण चौधरी ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की.
वहीं मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक अमित पर सख्त कार्यवाही करने और 50- 50 लाख का मुआवजा मांगा है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि ‘लापरवाही पर सख्त एक्शन लेंगे’. उन्होंने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, साथ ही घायल हुए तीन मजदूरों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है.साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)