संघर्ष के बीच क्यों भारतीय मज़दूरों को इजरायल भेजा जा रहा- अरुंधति रॉय
बुकर पुरस्कार विजेता ने गाजा में फंसे नागरिकों की मदद के लिए तत्काल और तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया; फिलिस्तीन के लिए भारतीय चाहते हैं कि सरकार संघर्ष पर अधिक स्पष्ट रुख अपनाए
प्रख्यात लेखिका और कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने कहा है कि इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के कारण फिलिस्तीनियों द्वारा नौकरियां छोड़ने से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए भारत के बेरोजगार गरीबों को इजरायल भेजा जा रहा है.
7 मार्च को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में फ़िलिस्तीनियों के दमन के खिलाफ आयोजित एक कार्यक्रम में सुश्री रॉय का एक संदेश पढ़ा गया. जहाँ आयोजकों ने कहा कि ‘इज़रायली हमलों में अब तक 30,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और इन घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाये. गाजा में फंसे नागरिकों को मदद की सख्त जरुरत है’.
रॉय के लिखित बयान को पढ़ते हुए कविता श्रीवास्तव ने कहा ‘ अभी तक अमेरिका अपने पास मौजूद हथियार और धन के बल पर इजरायल प्रायोजित जनसंहार को मज़बूत करता रहा है. अब फिलिस्तीनी मज़दूरों की जगह भरने के लिए भारत सरकार गरीब- बेरोजगार मज़दूरों को भेज इस दमन में कही न कही शामिल हो रही है’.
बुकर पुरस्कार विजेता रॉय की टिप्पणी लेबनानी सीमा के पास उत्तरी इज़राइल के मार्गालियट में एक टैंक रोधी रॉकेट हमले में केरल के एक भारतीय के मारे जाने के एक दिन बाद आई है,जिसके लिए इज़राइली दूतावास ने हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया था. इसी घटना में दो अन्य भारतीय घायल हो गए थे.
मई 2023 में, भारत ने लगभग 42,000 श्रमिकों को भेजने के लिए इज़राइल के साथ एक समझौता किया था. 7 अक्टूबर को संघर्ष की शुरुआत के बाद से, विभिन्न इजरायली संस्थाएं भारत तक पहुंच रही हैं ताकि फिलिस्तीनी मज़दूरों द्वारा रिक्त किये स्थान को भारतीय मज़दूरों से भरा जाये .उन्हें डर है कि फिलिस्तीनियों को काम से हटाने के बाद उनके उत्पादन और निर्माण कार्य प्रभावित न हो.
मालूम हो पिछले कुछ महीनों में भारतीयों को नौकरी पर रखने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भर्ती केंद्र खोले गए थे. हालांकि भारत सरकार ने इस पुरे मसले पर चुप्पी साध रखी है.
अक्टूबर 2023 से विदेश मंत्रालय के साथ-साथ तेल अवीव में इज़राइल के दूतावास ने भारतीयों के लिए इज़राइल में सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह जारी रखी है. मंगलवार को हुई घटना के बाद इसे और बढ़ाया गया, जिसमें इज़राइल के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में भारतीय कामगारों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है.
कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि ” भारत सरकार को भी फिलिस्तीन में आम लोगों के दमन के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए. भारत को भी इजरायल की आलोचना करते हुए, उसे तुरंत फिलिस्तीनी जनता पर ढाये जा रहे जुल्म को बंद करने का आह्वान करना चाहिए और भारतीय मज़दूरों को इन विषम परिस्थिति में भेजने के फैसले पर रोक लगाना चाहिए”.
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)