फरीदाबाद में दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले में 16 अगस्त को प्रदर्शन का आह्वान
हरियाणा के फरीदाबाद शहर में आजाद नगर झुग्गी में रहने वाली एक 12 साल की मासूम दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
‘सर्वहारा जन मोर्चा’ ने 16 अगस्त को लघु सचिवालय पर मोर्चा निकालने का आयोजन किया है। साथ ही डीसी के मध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देने का फैसला किया गया है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
संगठन की मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय संवत कठोरतम दण्ड दिया जाना चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद और जीवनभर पेंशन दी जाए क्योंकि उस परिवार में इस वक़्त कोई भी मज़दूरी करने लायक नहीं है।
सर्वहारा जन मोर्चा की मांग है कि मज़दूर बस्तियों में पर्याप्त सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने चाहिए और उनकी नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए।
संगठन के सदस्यों का कहना है कि हरियाणा सरकार शराब की दुकानों को 24 घंटे खुला रखकर लोगों को नशे के लिए प्रेरित करती नज़र आती है। सरकार को नशाखोरी पर रोक लगनी चाहिए।
गौरतलब है कि शनिवार को हरियाणा के फरीदाबाद शहर में आजाद नगर झुग्गी में रहने वाली एक 12 साल की मासूम दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था।
कक्षा 4 में पढ़ने वाली बच्ची का शव रेलवे लाइन के पास ही झाड़ियों में नग्न अवस्था में बरामद हुआ है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी ने झुग्गी को छावनी में तब्दील कर दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
गुरुवार की रात करीब 9 बजे 12 वर्षीय बच्ची बहन के घर से शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे जाने के लिए निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर बहन व जीजा उसकी तलाश में निकले।
इसके बाद बच्ची मुजेसर फाटक और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच झाड़ियों में रेलवे लाइन के किनारे पूरी तरह से नग्न अवस्था में अचेत मिली। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम उसे लेकर बीके अस्पताल पहुंची। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)