सरकारी बैंक कर्मचारियों की चेतावनी: पेंशन, हफ्ते में 5 दिन काम की मांगे पूरी ना हुई तो 27 जून को हड़ताल
सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने बुधवार को पेंशन संबंधी मुद्दों और सप्ताह में पांच दिन काम करने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए 27 जून को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक All India Bank Officers’ Confederation (AIBOC), All India Bank Employees Association (AIBEA) and National Organisation of Bank Workers (NOBW) के समेत नौ बैंक यूनियनो के संयुक्त मोर्चे United Forum of Bank Union (UFBU) ने हड़ताल का फैसला लिया।
AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने UBFU की बैठक के बाद कहा कि उनकी मांग है कि नैशनल पेंशन स्कीम (NPS) को निरस्त कर के पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू किया जाए।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
AIBOC की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि अगर सरकार और बैंकों का प्रबंधन यूनियनों की मांगों के प्रति असंवेदनशील है तो देश भर के करीब 7 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे.
हड़ताल सफल होने पर बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है।
मोदी सरकार हर साल provident fund पर ब्याज की दर कम कर रही है जिससे बढ़ती मुद्रास्फीति में जनता के बचत के पैसे को और ज्यादा नुकसान हो रहा है।
- मोदी की मंजूरी पर पीएफ में कटौती, 8.5 की बजाय अब 8.1% ब्याज़ दर, 40 सालों में सबसे कम दर
- EPF ब्याज दरों में कटौती से आपकी बचत पर कितना असर पड़ेगा?
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)