पंजाबः सरकारी कर्मचारियों की सैलरी देने के नहीं हैं पैसे
पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को अब तक अगस्त महीने का वेतन नहीं मिला है।
वर्तमान में राज्य की भगवंत मान सरकार फंड की किल्लतों का सामना कर रही है और कर्मचारियों को वेतन देने तक के लिए भी सरकार के पास पैसा नहीं हैं।
आमतौर पर पंजाब में सरकारी कर्मचारियों को हर महीने की 1 तारीख को सैलरी मिल जाती है, मगर इस बार छह दिन बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों को अगस्त महीने का वेतन नहीं दिया गया है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले मौजूदा वित्त वर्ष में पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली सरकार को GST शेयर के तौर पर केंद्र सरकार द्वारा 16,000 करोड़ रुपए दिए गए थे।
लेकिन इस वित्त वर्ष में राज्य सरकार को पहली तिमाही के ही GST शेयर का भुगतान किया गया है और उसके बाद जून माह में GST रिजाइम ख़त्म कर दिया गया।
ये भी ज़रूर पढ़ें-
- पंजाब में मजदूर यूनियनों ने संगरूर में शुरू किया धरना
- Punjab में खेतिहर मजदूरों की दिहाड़ी का ऐलान गुरुद्वारों से क्यों हो रहा?
यही कारण है कि राज्य सरकार की कमाई तक़रीबन रुक सी गई है और फंड की किल्लत पैदा हो गई है।
अधिकारी बताते हैं कि मार्च माह में भगवंत मान सरकार आने के बाद से कर्मचारियों के वेतन वक़्त पर आ रहे थे और कोई समस्या भी नहीं थी, मगर, ऐसा पहली बार हुआ है जब कर्मचारियों के वेतन में देरी हो रही है।
बता दें कि, पंजाब में भगवंत मान की सरकार बने अभी 5 महीने ही हुए हैं।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)