राजस्थान: भ्रष्टाचार के मामले में लेबर कमिश्नर समेत 2 अन्य गिरफ्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में लेबर कमिश्नर प्रतीक झाझरिया समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है।
हाल में ब्यूरो ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कमिश्नर को ब्यूरो द्वारा सौंपी गई टीम ने 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने इस बारे में बताया कि रिश्वत कथित तौर पर श्रम अधिकारियों से ली गई थी।
एकमुश्त राशि अमित शर्मा, और आर्थिक सलाहकार परिषद में विशेष कर्तव्य अधिकारी रवि मीणा द्वारा एकत्र की गई थी।
आरोपी आयुक्त झाझरिया भारतीय डाक के अधिकारी है और इस समय श्रम विभाग में प्रतिनियुक्ति पर है।
अब राजस्थान की टीम ने उनके आवासों पर छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका हैं।
(साभार- इंडिया टुडे)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)