राजस्थान: सीकर में कुई में फंसे मजदूर का कोई सुराग नहीं, 6 दिन से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

राजस्थान: सीकर में कुई में फंसे मजदूर का कोई सुराग नहीं, 6 दिन से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

सीकर जिले के कोलीड़ा में एक मजदूर का शव निकालने के लिए पिछले 6 दिन से कोशिश चल रही है। 6 दिन पहले जिंदगी जमींदोज हुई और उसे आज तक बाहर नहीं निकाला जा सका।

दरअसल बचाव कार्य में सबसे बड़ी परेशानी आ रही है कि नीचे मिट्टी बहुत ही ज्यादा नरम है।

गौरतलब है कि सीकर जिले के कोलीड़ा गांव में कुई खोद रहा मनरूप नाम का मजदूर मंगलवार शाम मिट्टी ढहने की वजह से दब गया था। करीब 40 फीट नीचे दबे इस मजदूर को निकालने के लिए 6 दिन से प्रशासन और आपदा राहत की टीमें लगातार लगी हुई है उसके बाद भी श्रमिक को अभी तक निकाला नहीं जा सका है।

सबसे पहले सिविल डिफेंस की टीम यहां पर पहुंची थी और उसके बाद एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन इसके बाद भी अभी तक मनरूप का शव नहीं निकल पाया है।

मजदूर का शव निकालने में सफलता नहीं मिलने के पीछे कई बड़ी वजह जिम्मेदार है।

दरअसल जिस जगह कुई खोदी जा रही थी, उसके बगल में ही पुरानी कुई है। दोनों के बीच महज 3 फीट की दूरी होने की वजह से नीचे गिरी मिट्टी आपस में मिल गई और इसी वजह से यह हादसा हुआ।

अब तक तीन बार सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मजदूर के शव तक पहुंच चुकी है, लेकिन उसे निकालने में सफलता नहीं मिली है।

एक बार तो शव को रस्सी भी बांध दी गई थी। लेकिन जैसे ही निकालने का प्रयास किहोता है ऊपर से मिट्टी गिरने शुरू हो जाती है।

अब काफी दूर से खुदाई शुरू की गई है और मशीनों से वहां तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिस जगह मजदूर का शव फंसा है वहां से करीब 10 फीट दूर तक यह पूरी खुदाई की जाएगी। इसके बाद सीमेंट के पाइप से सुरंग बनाई जाएगी और सुरंग से शव निकालने की कोशिश की जाएगी।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Amit Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.