बिना किसी नोटिस और बकाया भुगतान के कर्मचारियों को हटाया नौकरी से
परमानेंट नौकरी की जगह सभी कार्यस्थलों पर ठेकेदारी व्यवस्था लागू होने के चलते मज़दूरों को हर समय मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
राजधानी दिल्ली के मूलचंद स्थित राजकुमारी अमृत कौर नर्सिंग कॉलेज के ठेका कर्मचारी 24 दिनों से लगातार संघर्षरत हैं।
ऐक्टू से सम्बद्ध ‘रैकौन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन’ के सदस्यों ने अपनी मांगों के साथ कॉलेज गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
कई सालों से नौकरी कर रहे ठेका कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस और बकाया भुगतान के गैरकानूनी तरीके से निकाल दिया गया।
ठेकेदार और कॉलेज प्रशासन इतने बेखौफ हो गए हैं कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद कर्मचारियों को काम पर नही रख रहे।
वही ठेका कर्मचारियों का कहना है कि जब तक कॉलेज प्रबंधन उनके मांगों को नहीं मान लेती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)