रुद्रपुर: भुखमरी की कगार पर वोल्टास मजदूर, शोषण और वेतन न देने का मामला आया सामने
6 माह से बकाया वेतन दिलाने की मांग को लेकर वोल्टास की वेंडर कंपनी शांति रेफ्रिजरेशन के मजदूरों ने हाल में श्रम भवन पर प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की है। इस प्रदर्शन में महिला और पुरुष मजदूर दोनों शामिल रहे।
गौरतलब है कि वोल्टास के मजदूर बीते 21 माह से कार्यबहाली के लिए संघर्षरत हैं।
शांति रेफ्रिजरेशन के मजदूरों का कहना है कि उन्हें 6 माह से वेतन नहीं दिया गया है। इससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। इसकी जानकारी प्रबंधकों को है, लेकिन उनकी मनमानी जारी है।
मजदूरों का कहना है कि वर्तमान में वोल्टास का ज्यादातर काम हमारी कंपनी के पास है इसके बावजूद शोषण जारी है।
वेतन न मिलने से मजदूरों के सामने विकट संकट पैदा हो गया है। मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर बीते शुक्रवार को कंपनी गेट पर भी प्रदर्शन किया था। फिर न्याय की आवाज लेकर उन्होंने श्रम भवन पर प्रदर्शन किया।
श्रमिकों का कहना है कि वह कंपनी की स्थाई मजदूर हैं। मजदूरों ने चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दरअसल टाटा ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी वोल्टास के पंतनगर प्लांट में वोल्टास के लिए रेफ्रिजरेशन निर्माण का काम होता है।
वोल्टास प्रबंधन लगातार मजदूरों का शोषण करता रहा है। मांग पत्र पर समाधान की जगह यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री सहित 9 मजदूरों को प्रबंधन बाहर कर रखा है और वे बीते 21 माह से संघर्षरत हैं।
वोल्टास अपना मुख्य काम शांति रेफ्रिजरेशन के माध्यम से ही कराता है। अभी वोल्टास का ज्यादातर काम शांति में हो रहा है। और इस दौरान मजदूरों का भयानक शोषण के साथ वेतन न देने तक का मामला सामने आया है, जिसके खिलाफ मजदूर आंदोलित हैं।
प्रदर्शन करने वालों में अनुराग, दीपक, नासिर, द्रोपदी, किरण, हीरा यादव, देवेंद्र, मुकेश, राम आधार, गोलू, जसवंत, महेश चंद्र, जीवन, राम नवल यादव, विजेंद्र सिंह, मनीष शर्मा सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित रहे।
(साभार-मेहनतकश)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)