रुद्रपुर में प्रभा कंपनी के मजदूरों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग पर काम बंद कर किया धरना प्रदर्शन
उत्तराखंड के रुद्रपुर में वेतन बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रभा कंपनी के मजदूरों ने काम बंद कर मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
उन्होंने चेताया कि यदि जल्द मांग पूरी न हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
श्रमिकों ने कहा कि अब महंगाई बढ़ गई है और अब कंपनी कम वेतन दे रही है।
वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है ओवरटाइम काम का भी भुगतान नहीं दिया जाता है।
जयनगर स्थित प्रभा कंपनी के मजदूर सोमवार को मांगों को लेकर काम बंद कर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कहा कि वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है जबकि ओवरटाइम काम कराया जा रहा है।
- रुद्रपुर: भुखमरी की कगार पर वोल्टास मजदूर, शोषण और वेतन न देने का मामला आया सामने
- रुद्रपुर माइक्रोमैक्स वर्करों की हुई जीत, वेतन में 1400 रु. की बढ़ोत्तरी के साथ अन्य मांगें मानीं
उनका कहना है कि साल 2018 में वेतन ठीक था, जबकि आज महंगाई बढ़ गई है और अब कंपनी कम वेतन दे रही है।
धरना स्थल पर पहुंचे HR head योगेंद्र बिष्ट ने मजदूरों को समझाने की कोशिश की, मगर श्रमिक मांग पर अड़े रहे।
धरना देने वालों में बहादुर, मंगल सिंह, रंजन कुमार, सुनील कुमार शामिल थे।
कंपनी प्रबंधन के आश्वासन पर श्रमिक धरना समाप्त करने को राजी हुए।
कंपनी के HR head योगेंद्र बिष्ट का कहना है कि मजदूरों की जो भी मांगे थीं उन्हें मौखिक तौर पर मान लिया गया है। दो चार मजदूर हैं जो ‘कंपनी का माहौल बिगाड़ रहे हैं’।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)