उत्तराखंड: 25 हजार भोजन माताओं का बढ़ेगा मानदेय, 5000 रुपये करने का प्रस्ताव
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल योजना के अंतर्गत आने वाली करीब 25 हजार भोजनमाताओं के लिए एक सकारात्मक खबर सामने आई है। सरकार इन भोजनमाताओं का मानदेय बढ़ाने जा रही है।
हाल में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस बाबत एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती को मानदेय संशोधन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सामने आई जानकारी के अनुसार अरविंद पांडे ने भोजनमाताओं का मानदेय 5 हजार रुपये का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि अभी भोजनमाताओं को एक साल में 11 महीने तक प्रतिमाह दो हजार रुपये मानदेय मिलता है। जिसमें 900 रुपये केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने अतिथि शिक्षकों का वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पिछली कैबिनेट में ही उनका मानदेय बढ़ाने का फैसला किया गया था।
वहीं नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी, प्रभारी बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल और दून के सीईओ डॉ. मुकुल कुमार सती ने विधानसभा में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)
Please incre to gao of uttrakhand in bhartiya I am nagdei dedei devi in tehri cereal utttrakhand …………………..nagdei devi from utttrakhand …………………..nagdei devi from haleth tehri garhwa l uttrakhan
from Nagdei Devi