सउदी अरब: घरेलू कामगारों को अब जॉब बदलने के लिए नहीं लेनी पड़ेगी इजाजत
सऊदी अरब में घरेलू कामगार अब अपने वर्तमान मालिक की सहमति के बिना नौकरी बदल सकते हैं।
सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) ने बताया नए नियमों के अनुसार, घरेलू कामगार अपने वर्तमान मालिक की सहमति या उसे जानकारी दिए बिना ही नए नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
तो आइये जानते हैं ऐसे कौन से कारण है जिनके बल पर घरेलू कामगार नए नियोक्ता की तलाश और उनके लिए काम कर सकते हैं।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
यदि किसी घरेलू कामगार को बिना कोई कारण बताए उसके मालिक द्वारा तीन महीने का वेतन नहीं दिया जाता है, तो वह बिना कोई कारण बताए नौकरी छोड़ सकता है।
अगर किसी घरेलू कामगार को मालिकों द्वारा जॉइनिंग के 15 दिनों के बाद भी निवास प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है, तो भी बिना सूचना के घरेलू कामगार कहीं और काम ढूंढ सकता है।
साथ ही, यदि कोई नियोक्ता पहले से काम कर रहे घरेलू कामगार का काम किसी दूसरे को सौंपता है, तो भी कामगार नौकरी बदल सकते हैं।
- UN: घरेलू कामगारों के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ कोरोना, रोजगार में भारी गिरावट
- ऐतिहासिक सफलताः कोलकाता में बनी घरेलू कामगारों की यूनियन
एक मुख्य कारण यह भी है कि यदि कोई मालिक घरेलू कामगार को खतरनाक काम सौंपता है, जिससे उसके स्वास्थ्य या सुरक्षा को खतरा है तो भी घरेलू कामगार बिना जानकारी दिए नौकरी छोड़ सकता है।
अगर घरेलू कामगार के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आता है और साबित होता है, तो इस मुद्दे पर भी घरेलू कामगर बिना अनुमति के काम छोड़ सकते हैं और नए नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
फ़िलहाल अब सऊदी के घरेलू कामगारों को अपने मालिक के दबाव में काम करने की जरुरत नहीं होगी। इस तरह का फैसला घरेलु कामगारों के लिए एक बड़ा और अच्छा फैसला है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)