भाजपा समर्थित गुंडों के हमले से नहीं डरते किसान- संयुक्त किसान मोर्चा
बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने कायरता पूर्ण हमला किया हैं।
किसान मोर्चा के लोगों ने कहा ” हम विश्व हिंदू परिषद के गुंडों द्वारा मुजफ्फरपुर में एआईकेकेएमएस द्वारा आयोजित एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर किये गए हमले की निंदा करते है। किसानों के बैनर, प्लेकार्ड और साउंड सिस्टम को हमलावरों ने भारी नुकसान पहुंचाया। पुलिस की निष्क्रियता भी उतनी ही निंदनीय है।“
साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उच्चस्तरीय बैठक में हरियाणा, यूपी, पंजाब और राजस्थान के नेताओं और अन्य लोगों के साथ बैठक पर भी अपनी पुरी नजर बनाए हुए है।
किसान मोर्चा के लोगों ने कहा कि” इस बैठक से यह स्पष्ट है कि बीजेपी चल रहे संघर्ष की मांगों को हल करने के बजाय उसका मुकाबला करने और उसे नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रही है। एसकेएम सत्ता पक्ष के इस रवैये की निंदा करता है और मांग करता है कि सरकार बिना किसी और देरी के किसानों के मुद्दों को तुरंत हल करे। एसकेएम का मानना है कि यह संघर्ष ओर भी तेज होगा और इसके समर्थन में अधिक किसान जुटेंगे।”
वही किसान मोर्चा ने देश भर के लोगों से 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको कार्यक्रम में शांतिमय प्रदर्शन की अपील की।
मालूम हो कि किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को दोपहर 12 से 4 बजे तक रेल रोकने का कार्यक्रम तय किया है जिसमें देशभर से समर्थन की उम्मीद है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)