दुर्गापूजा के बीच कोलकता में स्विगी डिलीवरी ब्वॉय सामूहिक हड़ताल पर
देश भर में गिग वर्करों का आक्रोश दिनों दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते एक महीने में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं और हड़तालें हुई हैं।
ताजा मामला कोलकता में स्विगी वर्करों का है, जो दुर्गापूजा से पहले ही सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं। पश्चिम बंगाल में पूजा का समय बहुत गहमा गहमी वाला होता है और ऐसे में इस हड़ताल से फूड इंडस्ट्री मुश्किल में आ गई है।
ये भी पढ़ें-
- नफरत फैलाने वाले ग्राहकों पर कार्रवाई करे स्विगीः ट्रेड यूनियन
- नीति आयोग रिपोर्ट: 2030 तक गिग वर्करों की संख्या हो सकती है दोगुनी से भी ज्यादा
स्थानीय मीडिया के अनुसार, स्विगी वर्कर लंबे समय से कंपनी के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। उस गुस्से को लेकर कई बार कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ रोष भी जताया है। वह कई बार सड़क पर उतरे। स्विगी कार्यकर्ता इससे पहले कोलकाता में हड़ताल पर सड़कों पर उतरे थे।
लेकिन कोलकाता ही नहीं, कोलकाता के अलावा स्विगी के कार्यकर्ता देश के कई शहरों में हड़ताल पर चले गए। बेंगलुरु-हैदराबाद-मुंबई समेत देश भर के कई शहरों में बड़ी संख्या में स्विगी कार्यकर्ता हड़ताल पर चले गए।
कई शहरों में हड़तालें हुईं। कोलकाता में, स्विगी के कार्यकर्ता भी पूरे अगस्त महीने में बड़े पैमाने पर हड़ताल पर रहे। लेकिन दोनों हमलों के बीच कुछ अंतर हैं। वह अंतर क्या है? ऑल इंडिया गिग वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बेंगलुरु-हैदराबाद समेत देश भर के कई शहरों में स्विगी हड़ताल हुई।
फेसबुक पर स्विगी कार्यकर्ताओं का आंदोलन फैल गया है। डिलीवरी वर्करों की तीन प्रमुख मांगें हैं।
Delivery partners of Swiggy, led by Food and Other Goods Delivery Workers Union (CITU) held a protest in Chennai against decision to reduce wages, increase the working time, unilateral transfer of workers & terminations. Workers demanded implementation of social welfare measures. pic.twitter.com/hYkM5jZYng
— CPI (M) (@cpimspeak) September 23, 2022
प्रति डिलीवरी न्यूनतम भुगतान 35 रुपये है। यह न्यूनतम वेतन चार किलोमीटर के हिसाब से तय है। यह न्यूनतम वर्तमान में 20 रुपये है। दूसरे, शुल्क को बढ़ाकर 10 रुपये प्रति अतिरिक्त किलोमीटर किया जाए। जो वर्तमान में 5 रु. है।
स्विगी वर्करों ने आसमान छूती महंगाई को ध्यान में रख कर उनके कमीशन को बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि जिस दर से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, डिलीवरी पे या पारिश्रमिक नहीं बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें-
- Zepto द्वारा शोषण का डिलीवरी ब्वॉयज़ ने किया विरोध
- कर्नाटक सरकार क्यूँ तैयार कर रही है गिग वर्करों के लिए नए नियम?
कोलकाता ऐप बेस्ड डिलीवरी एंड गिग वर्कर्स यूनियन (कोलकाता ऐप बेस्ड डिलीवरी एंड गिग वर्कर्स यूनियन) के अध्यक्ष सौम्यजीत रजक ने कहा कि ‘इस आंदोलन में हमारी यूनियन के सदस्य और गैर-सदस्य दोनों हैं। यह आंदोलन सहजता से हुआ। हम पूरी तरह से इस आंदोलन के साथ हैं।’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)