स्विट्ज़रलैंड कोर्ट का अहम फैसला: ड्राइवर फ्रीलांसर नहीं, बल्कि Uber के वर्कर
स्विट्ज़रलैंड की केन्द्रीय कोर्ट ने निचली कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय टैक्सी कंपनी Uber के साथ काम करने वाले सभी ड्राइवर फ्रीलांसर नहीं बल्कि उसके वर्कर हैं और इसीलिए कंपनी को employer माना जाएगा।
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक जिनेवा कैंटों (सबडिवीजन) के अधिकारियों ने इसे ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए कहा कि इससे स्विट्ज़रलैंड के सभी कैंटोनों के लिए न्यायशास्त्र के रूप में काम करेगा।
जिनेवा अधिकारियों ने कहा कि जबतक Uber कानून का पालन नहीं करता है, तब तक उसे जिनेवा में अपना कामकाज बंद करना होगा।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
यह केस 2019 का है, जब कैंटों ने Uber को employer के वर्ग में रखने का फैसला किया था, जिससे उसे संचालन जारी रखने के लिए अपने ड्राइवरों को सामाजिक लाभ और बाकी फायदे देने को बाध्य किया गया।
शुक्रवार के अदालती फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, Uber ने कहा कि सत्तारूढ़ इस तथ्य को ध्यान में नहीं रखता है कि “ड्राइवर कर्मचारी नहीं बनना चाहता है”।
कंपनी ने पुष्टि की कि उसके पास जिनेवा में अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
कंपनी ने कहा वह “सभी के मंजूरी के लायक समाधान खोजने के लिए अधिकारियों के साथ बात चीत फिर से शुरू करने का इरादा रखती है”, और यह भी कि अन्य कैंटों में कामकाज पर इस कोर्ट के फैसले का सीधा असर नहीं पड़ेगा।
- भारत में गिग अर्थव्यवस्था, अदृश्य मज़दूर और काम के हालात- एक रिपोर्ट
- इलाहाबाद में ज़ोमैटो के डिलीवरी ब्वॉयज़ की हड़ताल, टीम लीडर मौखिक वादा करके चलते बने
कानूनी मामले
साल 2009 में स्थापित हुए इस कंपनी की एंट्री स्विट्ज़रलैंड में 2014 में हुई।
शुरुआत से ही चाहे वो कंपनी के साथ कोई व्यक्तिगत केस हों, या श्रम कानून के उल्लंघन से जुड़ा कोई केस हो, या सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा कोई केस हो, कई कोर्ट द्वारा Uber के विरुद्ध फैसले सुनाए गए हैं।
और इसी तरह के कई केस अभी भी चल रहे हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया की इस कंपनी ने दुनिया भर में अपना व्यापार फैलाया है और साथ ही साथ कई देशों में इस पर ड्राइवरों को फ्रीलांसर बना कर श्रम कानूनों का उल्लंघन करने का इल्जाम है।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)