टेक महिंद्र से 5000 कर्मियों की छंटनी

टेक महिंद्र से 5000 कर्मियों की छंटनी

महिंद्रा ग्रुप की सहायक और प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा अपने 5000 कर्मचारियों की छटंनी करेगी।

कंपनी का मानना है कि विकसित होते एआई (आर्टफिशियल इंटेलीजेंस) के कारण उन्हें ये मौका मिल रहा है, क्योंकि कार्यों का बड़ा हिस्सा इनके माध्यम से ही पूरा हो रहा है।

हाल के समय में हमने होंडा, टाटा मोटर्स, एचपी, भारत फोर्ज, थर्मेक्स समेत कई बड़ी कंपनियों  में इसी तरह की छंटनी देख चुके है और अब टेक महिंद्रा ने भी अपने बीपीओ कारोबार में पाँच हजार कर्मचारियों की छँटनी का ऐलान किया है।

पिछले माह भी उसने 2500 कर्मियों की छँटनी की घोषणा की थी। जबकि उसके बीपीओ कारोबार का राजस्व तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन रोबोट से बढ़ते काम से छँटनी हो रहे है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र व राज्य सरकारें 50 साल उम्र पार या 30 साल नौकरी कर चुके सरकारी कर्मचारियों को बहार निकाल रही है। जबकि होंडा बाइक, होंडा कार, टाटा मोटर्स, एचपी इंडिया, भारत फोर्ज, थर्मेक्स जैसी बड़ी कंपनियों ने छँटनी के लिए स्वैच्छिक अवकाश योजना (वीआरएस) या स्वैच्छिक पृथक्करण योजना (वीएसएस) जारी कर दिया है।

ऑटोमेशन ने कंपनी को कर्मियों पर बोझ डालने का मौका दिया

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा वित्त वर्ष 2020-21 में अपने बीपीओ कारोबार में 43 हजार कर्मचारियों की संख्या पांच हजार घटाकर 38 हजार करने वाली है। कंपनी यह छंटनी ऐसे समय कर रही है, जब उसके बीपीओ कारोबार का राजस्व शानदार तरीके से बढ़ रहा है।

दरअसल यह स्वचालन और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) यानी रोबोट के बढ़ते इस्तेमाल का प्रभाव है।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि राजस्व वृद्धि और कर्मचारियों की संख्या में सामंजस्य बनाए रखने के पैमाने को  प्रौद्योगिकी के विकास ने खत्म कर दिया है क्योंकि अब एक व्यक्ति के लिये कई काम करना संभव बना दिया है।

कंपनी ने इससे पहले दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की कुल संख्या में 2,500 की कटौती करने की घोषणा की थी। उसने कहा था कि ज्यादातर छंटनियां बीपीओ कारोबार में होंगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक सीपी गुरनानी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमारे बीपीओ कारोबार में वित्त वर्ष 2019-20 के अंत में करीब 43 हजार कर्मचारी थे। मैं वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में इस कारोबार में करीब 38 हजार कर्मचारियों के रहने की उम्मीद करता हूं। इसका कारण है कि उत्पादकता बढ़ी है और राजस्व भी बेहतर हुआ है।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि आने वाली तिमाहियों में इसी तरह से छंटनी नहीं जारी रह सकती है और कर्मचारियों की संख्या में स्थिरता आ सकती है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के बीपीओ कारोबार का राजस्व सितंबर तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़ा है।

(मेहनतकश की खबर से साभार)

वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Abhinav Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.