जो दलाली नहीं कर पा रहे,वही रोजगार का शोर मचा रहे हैं: मोदी
नीति आयोग के चैपियंस ऑफ चेंज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाम लिए बगैर भ्रष्टाचार पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दलाली में नाकाम लोग ही रोजगार का शोर मचा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के तहत युवा सीईओ और स्टार्टअप शुरु करने वाले उद्यमियों से मुखातिब पीएम ने कहा कि पहले संस्थागत रुप ले चुके भ्रष्टाचार पर लगाम लगने के कारण दलालों का समय खत्म हो गया है।
सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की दिशा में कदम उठा रही है।आने वाले दिनों में आम आदमी की समस्याओं को खत्म करने के और कदम उठाएगी।
कार्यक्रम में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के संस्थागत रुप ले लेने के कारण दलाली बड़ा रोजगार बन गई थी।अब दलालों का समय खत्म हो गया है।यही लोग अब रोजगार का रोना रो रहे है।
इस दौरान पीएम ने पद्म पुरस्कार दिए जाने के तरीके का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि पहले ये पुरस्कार कैसे दिए जाते थे।पहले मंत्रियों की अनुशंसा पर पुरस्कार दे दिए जाते थे।
मगर अब सरकार ने इसकी प्रक्रिया बंद कर दिया और अब आम लोग भी ऑनलाइन अज्ञात नायकों के नाम की सिफारिश कर रहे है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा विश्वास है कि प्रत्येक नागरिक को देश के विकास में कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए।
( अमर उजाला की खबर से साभार)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)