पेपर मिल में विस्फोट, दो मज़दरों की मौके पर मौत

पेपर मिल में विस्फोट, दो मज़दरों की मौके पर मौत

शनिवार देर रात काशीपुर (उत्तराखंड) के मुरादाबाद रोड स्थित नैनी पेपर मिल के एचसीएल टैंक के ब्लास्ट कर जाने के कारण दो मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो गई।

ये हादसा इतना भयानक था कि टैंक के पास काम कर रहे मज़दूरों के चिथड़े उड़ गये। घटनास्थल मृत और घायल मज़दूरों के खून से सना था। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई।

मरने वाले दोनों मज़दूर उत्तरप्रदेश के बताये जा रहे हैं।मृतकों की पहचान 27 साल के प्रताप सिंह जो मेरठ के रहने वाले थे और 27 साल के ही राहुल जो मुरादाबाद के रुप में की गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

उधम सिंह नगर के काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर नैनी पेपर मिल है। जिसमें सैकड़ों की तादाद में मज़दूर काम करते हैं।

शनिवार की रात करीब तीन बजे फैक्ट्री के एचसीएल टैंक में लीकेज होने लगा। टैंक को चेक करने के लिए मज़दूरों को बुलाया गया।

दोनों दोनों मज़दूर टैंक ठीक करने के लिए उस पर चढ़े ही थे कि तभी उसमें ब्लास्ट हो गया। दोनों के चीथड़े उड़ गए।

जिस टैंक पर मज़दूर काम के लिए भेजे गए थे उसमें गैस का दबाव काफी अधिक होता है। उनके पास सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराया गया था।

घटना के बाद से फैक्ट्री के दूसरे मज़दूर भयभीत व आक्रोशित हैं। फैक्ट्री का मालिक पवन कुमार अग्रवाल है। फिलहाल पुलिस फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

मालूम हो कि  इन कारखानों में मज़दूरों के कार्यस्थलों पर उनकी सेफ्टी को लेकर कुछ खास इंतजाम नही रहते जो आए दिन दुर्घटनाएं का कारण बनते हैं। पुलिसिया जांच-पड़ताल भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए की जाती हैं।

(मेहनतकश से साभार )

वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

 

Abhinav Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.