उदित राज पर मज़दूरों में फूट डालने का आरोप, खोरी निवासियों का जंतर मंतर पर भूख हड़ताल का फैसला
फरीदाबाद, खोरी गांव की मजदूर आवाज संघर्ष समिति ने पूर्व बीजेपी एमपी और मौजूदा कांग्रेस नेता उदित राज पर आंदोलन में फूट डालने का आरोप लगाया है।
समिति ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने पुनर्वास की मंशा जताने के बाद चुप्पी साध ली इसलिए जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करने का फैसला लिया गया है। समिति 12 जुलाई से भूख हड़ताल शुरू करेगी।
एक बयान जारी कर समिति ने कहा कि फरीदाबाद के खोरी गांव में विस्थापन को लेकर प्रशासन अपने बुलडोजर लेकर जहां बॉर्डर पर अपनी फौज के साथ तैनात है वही खोरी गांव के मजदूर परिवार प्रयास कर रहे हैं कि हरियाणा सरकार उन्हें हरियाणा के नागरिक होने के कारण पुनर्वास प्रदान करें।
मजदूर आवास संघर्ष समिति खोरी गांव के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि ‘उदित राज कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस पार्टी में झूलते हैं और मुसीबत में पड़ी गोरी गांव के आवास के मुद्दे पर अपनी घटिया राजनीति कर रहे हैं। बात यहीं तक नहीं थम जाती उदित राज ने अपने साथ काम कर रहे संजय राज एवं मीनू वर्मा नामक दो व्यक्तियों को एक हफ्ता पहले खोरी गांव में भेजा जिन्होंने आज दिन तक खोरी की सूरत देखी भी नहीं वह खोरी गांव में घुसकर सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।’
सलीम ने बयान में कहा है कि ‘जनता को उकसा कर मजदूर आवाज संघर्ष समिति के साथी गोवडा प्रसाद के घर पर दिनांक 9 जुलाई 2021 को आधी रात में हमला करवाया एवं मेरे स्वयं के घर जनता को भड़का कर भेजा गया साथ ही सुप्रीम कोर्ट में पहुंची याचिकाकर्ता सरीना सरकार के घर में भी जबरदस्ती घुस कर लड़ाई झगड़ा किया। इस संबंध में गोवडा प्रसाद द्वारा सूरजकुंड थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।’
बयान के अनुसार, ‘फुलवा देवी ने बताया कि मीनू वर्मा जोकि उदित राज के साथ काम करती हैं मुझसे जबरदस्ती 500 रुपये वसूलने की कोशिश की और न देने पर कुछ महिलाओं को लेकर आईं और साथ धक्का-मुक्की की।’
समिति का कहना है कि घर बचाने का नारा देने वाले उदित राज ने खोरी गांव को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है और जो व्यक्ति गांव के किसी व्यक्ति का घर तुड़वाने की बात करता हो भला वह कैसे इस गांव को बचा पाएगा?
समिति के सदस्यों का आरोप है कि ‘पिछले एक सप्ताह से जबसे मीनू वर्मा नाम की महिला इस गांव में आई है तब से दुष्प्रचार कर समिति को तोड़ने और इसके सदस्यों पर हमला करने का साजिश रच रही है।’
मजदूर आवास संघर्ष समिति खोरी गांव के साथ कार्यरत सरीना सरकार ने बताया कि ‘मैं सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिकाकर्ता हूं और 24 जून 2021 को रीकॉल फॉर ऑर्डर नामक IA (इंटरवेंशन याचिका) मज़दूर आवास संघर्ष समिति खोरी गांव की ओर से फाइल किया जा चुका है और इस मामले में सीनियर एडवोकेट कॉलिन गोंजाल्विस सुप्रीम कोर्ट में अपीयर होंगे।’
उन्होंने कहा कि उदित राज के साथ काम करने वाले संजय राज ने लोगों को भड़का कर आधी रात में मेरे घर पर भेजा और मुझे जान से मारने का प्रयास किया। मेरे बच्चे डरे हुए थे जब इन लोगों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की। यहां पर हम सभी आवास के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं इसलिए उदित राज को राजनीतिक रोटी सेकने की बजाय गरीब मज़दूर परिवारों को बचाना चाहिए।
यह बयान मजदूर आवाज संघर्ष समिति खोरी गांव के सदस्य मोहम्मद सलीम, फुलवा देवी, मोहम्मद मोहसिन, गोवडा प्रसाद और निर्मल गोराना की ओर से जारी किया गया है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)