चूड़ीवाले के बाद कबाड़ीवाला: उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ीवाले से जबरन बुलवाया ”जय श्री राम”
इंदौर, देवास में धर्म के आधार पर एक चूड़ीवाले की पिटाई के बाद अब उज्जैन से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ युवक एक मुस्लिम शख्स से जय श्रीराम के नारे लगवा रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि इस गांव में तुम घुसे कैसे हो।
वायरल वीडियो उज्जैन के महिदपुर तहसील स्थित पिपलिया धुमा फंटे का है। यह झारड़ा थाना क्षेत्र में आता है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कबाड़ खरीदने वाले को कुछ युवक घेरे हुए हैं। इस दौरान उनसे धार्मिक सवाल कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि इस गांव में तुम लोग घुसे क्यों हो।
कुछ लोग उसके सामान को फेंक भी रहे हैं। वहीं पीड़ित व्यक्ति भाईचारे की दुहाई दे रहा है। कबाड़ी वाले को धमका रहे लोगों के हाथ में भगवा झंडा है। इस दौरान एक युवक कहता है कि तुम मेरे गांव में घुसे कैसे हो। उसे गांव नहीं आने की चेतावनी लोग दे रहे हैं।
चूड़ीवाले_के_बाद_कबाड़ीवाला
इंदौर के बाद उज्जैन में ‘धर्मयुद्द’हमारे गांव से कमाकर कैसे ले जा सकता है तू.
जय श्री राम बोल,बोल जय श्री राम,हमारे गांव में घुसा कैसे तू,जय श्री राम तो बोलना पड़ेगा.@digvijaya_28@DGP_MP @MPArunYadav @jitupatwari @pcsharmainc pic.twitter.com/R54bEYVZBl— Govind ਗੋਵਿੰਦ گووند गोविंद गुर्जर (@govindtimes) August 29, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि की है। झारड़ा पुलिस ने फरियादी अब्दुल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही कहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी कमल और ईश्वर गिरफ्तार हुए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के इन्दौर में चूड़ियां बेचने वाले एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में कुछ लोग एक चूड़ी वाले को उसके धर्म के आधार पर पीट रहे हैं, और धमकी दे रहे हैं कि चूड़ी बेचने के लिए वो हिंदू इलाके में नहीं आए।
(साभार- एनबीटी)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)