तेलंगाना में कनवेयर बेल्ट में फंसने से महिला मजदूर की मौत
एक औद्योगिक हादसे में तेलंगाना के भद्राद्री कोथागुड़ेम जिले के एक ऑइल पाम फैक्ट्री में 22-वर्षीय आदिवासी महिला मजदूर की कनवेयर बेल्ट में फंसने से 26 मई को मौत हो गई।
New Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक एम दशमी मूलतः छत्तीसगढ़ से थी और दम्मापेट मंडल के अप्पारावपेट में स्थित ऑइल पाम फैक्ट्री में काम करती थी।
उस दिन कनवेयर बेल्ट को परीक्षण के लिए चलाया जा रहा था जब दशमी का पैर बेल्ट में फंसा और वह तुरंत उसमें खिंच कर उलझ गई।
दशमी को गंभीर चोटें आयीं थी और मजदूरों और बाकी कर्मचारियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे खम्मम जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल के बाद उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)