मुंबई आगरा हाईवे पर मजदूरों ने लगाया जाम
महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर बढ़वनी जिले के बीजासन चेक प्वाइंट पर हजारों मजदूरों को रोके जाने से हंगामा हो गया।
घर वापस जाने की छूट मिलने के बाद बाइक, साइकिल समेत दर्जनों वाहनों में सवार हजारों मजदूर जब महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर पहुंचे तो उनको रोक दिया गया।
उत्तरप्रदेश और बिहार के रहने वाले ज्यादातर मजदूरों को बॉर्डर सील होने का हवाला देकर रोक दिया गया। वाहनों और हजारों मजदूरों का हुजूम सरकार के इस रवैये से खफा हो गए और उन्होंने हाईवे पर जाम लगाकर नाराजगी जाहिर की।
समझाने बुझाने के बावजूद मजदूरों के सब्र का बांध बार पर टूट जाता है, जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। बढ़वनी के एसपी का कहना है कि 90 प्रतिशत मजदूर उत्तरप्रदेश के हैं, लेकिन यूपी सरकार ने बॉर्डर सील कर दिया है, इसलिए उनको अपने वाहनों से जाने की इजाजत नहीं दी जा रही।
जिले के शीर्ष अधिकारी इस हालात को नियंत्रित करने को मौजूद हैं। खाने और ठहरने के साथ स्क्रीनिंग के भी प्रयास जारी हैं।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)