मज़दूरी मांगने पर भाजपा नेता के पुत्र ने बंदूक के बट से पीट-पीटकर ली मज़दूर की जान
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बीजेपी नेता के बेटे ने, होली से पहले अपने पिछले दो महीने की पगार मांगे जाने पर एक घरेलू कर्मचारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज जिले के पेंदाबाद गांव के 22 वर्षीय संदेश कुमार, पिछले 6 महीने से इसी जिले के दहलेपुर गांव में पूर्व विधायक बनवारी लाल के घर पर काम रहे थे।
इस मामले पर स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि बनवारी लाल के बेटे अजीत ने गुरुवार को संदेश की ओर से पगार मांगे जाने के बाद कथित तौर पर उसके सिर पर राइफल की बट से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि संदेश होली के लिए घर जाना चाहते थे। हालांकि, राय ने कहा कि मामले पर अभी जांच चल रही है।
दहलेपुर के कुछ निवासियों ने संदेश के संबंधियों को सूचित किया था कि संदेश बनवारी लाल के घर के सामने घायल और बेहोश पड़े हैं।
इसके बाद परिवार के लोग दहलेपुर पहुंचे और संदेश को कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कन्नौज के सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस प्रशांत वर्मा ने बताया, “वहां से वे उसे उसी शाम कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल ले गए। जहां रविवार को ब्रेन हैमरेज से उसकी मौत हो गई। ”
खबरों के मुताबिक विधायक पुत्र अजीत जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। आरोपी विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष भी है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)